Google Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro लॉन्च; जानिए कीमत, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स
आज के मेड बाय गूगल इवेंट में कंपनी ने घोषणा की कि एक प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट में पिक्सेल बड्स प्रो में नए स्किल जोड़े जा रहे हैं। ब्लूटूथ सुपर वाइडबैंड अब पिक्सेल बड्स प्रो में उपलब्ध है। Pixel 8 series के साथ Google ने एक नया वियरेबल भी लॉन्च किया है। इसे Pixel Watch 2 नाम दिया गया है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 04 Oct 2023 09:14 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Pixel 8 series के साथ, Google ने एक नया वियरेबल भी लॉन्च किया है। इसे Pixel Watch 2 नाम दिया गया। नया Google वियरेबल एडवांस हर्ट रेट ट्रैकिंग के रूप में फिटबिट के साथ अधिक एकीकरण लाता है, जिसके अधिक सटीक होने का दावा किया गया है। इसके अलावा, गूगल ने इसे Gmail और Calendar apps को भी बेहतर सपोर्ट दिया है।
Google Pixel Watch 2 की कीमत और बुकिंग डिटेल
Google Pixel Watch 2 की कीमत 39,990 रुपये है। वहीं, Pixel 8 खरीदने पर आपको स्मार्टवॉच 19,999 रुपये में मिल जाएगी। पिक्सेल वॉच 2 पॉलिश्ड सिल्वर/बे, मैट ब्लैक/ओब्सीडियन, शैंपेन गोल्ड/हेजल और पॉलिश्ड सिल्वर/पोर्सिलेन रंग विकल्प में पेश की गई है। Google Pixel Watch 2 आज से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।यह भी पढ़ें- Noise ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली स्मार्ट रिंग Luna, कीमत इतनी की आ जाएगा नया स्मार्टफोन