Move to Jagran APP

Google Play Store साल के अंत में दे रहा है कुछ आकर्षक डील्स, डालें एक नजर

गूगल प्ले स्टोर ने ईयर-एंड डील्स पेश की है जिसक तहत बुक्स, मूवीज, ऑडियोबुक्स और ऐप्स पर भार डिस्काउंट दिया जा रहा ह

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 21 Dec 2018 04:05 PM (IST)
Google Play Store साल के अंत में दे रहा है कुछ आकर्षक डील्स, डालें एक नजर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वर्ष 2018 खत्म होने को ही है। इस दौरान हर ई-कॉमर्स कंपनी अपने यूजर्स के लिए बेहतर से बेहतर डील उपलब्ध करा रही है। इस रेस में गूगल प्ले स्टोर भी पीछे नहीं है। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर ने ईयर-एंड डील्स पेश की है जिसक तहत बुक्स, मूवीज, ऑडियोबुक्स और ऐप्स पर भार डिस्काउंट दिया जा रहा है। गूगल ने अपने प्ले स्टोर पर यह डील्स ऑफर करना शुरू कर दी है। यह डील्स 2 जनवरी 2019 तक चलेंगी। यहां हम आपको इन डील्स के बारे में बता रहे हैं।

गेम्स: गूगल प्ले स्टोर गेम्स को बड़े और फायदेमंद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें Final Fantasy XV: A New Empire, Pokemon GO और Clash Royale शामिल है।

ऑडियोबुक्स: इस कैटेगरी में भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुछ चुनिदां ऑडियोबुक्स पर 50 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान Elon Musk by Ashlee Vance और To Kill A Mocking Bird by Harper Lee को 1,033 रुपये के बजाय 515 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Jungle Book को 1,055 रुपये के बजाय 527 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

बुक्स: ऑडियो बुक्स की तरह इस कैटेगरी को भी 50 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। A Game of Thrones by George RR Martin को 264 रुपये के बजाय 79 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Stephen Hawking's The Theory of Everything को 234 रुपये के बजाय 68 रुपये में खरीदा जा सकेगा। I Too Had A Love Story को 199 रुपये के बजाय 69 रुपये में और 13 Reasons Why को 351 रुपये के बजाय 99 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ऑडियो रेंटल्स: सेल के दौरान अगर आप किसी मूवी को रेंटल पर लेते हैं तो इसकी शुरुआत 30 रुपये से होती है। The Amazing Spiderman, Spiderman 2, Spiderman 3, Spiderman: Homecoming और The Star को 30 रुपये में रेंट पर लिया जा सकता है। वहीं, Bridget Jones: The Edge of Reason, Mr Bean's Holiday और Dr Seuss' How the Grinch Stole Christmas को 80 रुपये में रेंट पर लिया जा सकता है।

मूवीज: अगर आप मूवी को खरीदना चाहते हैं तो Pride and Prejudice, The Bourne Ultimatum, Mamma Mia, SnowWhite and the Huntsman, Les Miserables, Jumanji: Welcome to the Jungle और The Theory of Everything को 210 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

ऐप्स: अगर कोई ऐसी ऐप है जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं और वो पेड है तो यह मौका अच्छा है। इस दौरान Truecaller के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को 25 फीसद ऑफ के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोटो एडिटिंग ऐप Pics Art को 50 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। यह केवल एक महीने के लिए वैध होगा।

यह भी पढ़ें

Coolpad ने लॉन्च किया ड्यूल कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत 3999 रुपये से शुरू

Vivo 11, Vivo Nex को 101 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाएं लाभ

Vodafone का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, रोजाना मिलेगा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग