Google Play Store में बड़ा बदलाव, ऐप इंस्टॉल करने में यूजर्स को आ रही कई मुश्किल, जानें डिटेल्स
Google Play Store अगर आप प्ले स्टोर पर ऐप्स को सर्च करेंगे तो आपको अब इन्स्टॉल बटन नहीं दिखाई देगा। यानी आपको किसी भी ऐप को इन्स्टॉल करने के लिए उस पर टैप करना होगा और फिर इन्स्टॉल करना होगा। इसके अलावा कंपनी कई और बड़े बदलाव कर सकती है। गूगल यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर नई पॉलिसी ला रहा है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 22 Aug 2023 07:33 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कल्पना कीजिए कि आप किसी कपड़े की दुकान या किराने की दुकान में बिलिंग काउंटर नहीं ढूंढ पा रहे हैं। खैर, Google ने इन्स्टॉल बटन को छिपाकर प्ले स्टोर के समान ही कुछ किया है। कुछ यूजर्स को प्ले स्टोर सर्च रिजल्ट में इन्स्टॉल बटन दिखाई नहीं दे रहा है।
अगर आप प्ले स्टोर पर ऐप्स को सर्च करेंगे तो आपको अब इन्स्टॉल बटन नहीं दिखाई देगा। यानी आपको किसी भी ऐप को इन्स्टॉल करने के लिए उस पर टैप करना होगा और फिर इन्स्टॉल करना होगा। इसके अलावा कंपनी कई और बड़े बदलाव कर सकती है। गूगल यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर नई पॉलिसी ला रहा है।
प्लेस्टोर पर हो रहे बड़े बदलाव
ऐसा लगता है कि Google चाहता है कि यूजर्स को अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर ऐप डाउनलोड करने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़े। जो बदलाव आया है वह यह है कि पहले सर्च रिजल्ट में ऐप्स के सामने एक इन्स्टॉल बटन हुआ करता था।
हालांकि, इसे अब हटा दिया गया है और ऐप्स की लिस्ट के सामने से इन्स्टॉल बटन नहीं है। अपने फ़ोन पर कोई ऐप या गेम इन्स्टॉल करने के लिए, आपको लिस्टिंग पेज खोलने के लिए ऐप पर टैप करना होगा और फिर इन्स्टॉल बटन पर टैप करना होगा।
हो सकते हैं बड़े बदलाव
कई लोग यह तर्क दे सकते हैं कि यह केवल एक छोटा सा परिवर्तन है और यह निश्चित रूप से एक मामूली परिवर्तन जैसा दिखता है। फिर भी, खोज परिणाम में ऐप्स के सामने इन्स्टॉल बटन एक बड़ी सुविधा थी क्योंकि यह यूजर्स को ऐप पेज खोले बिना सीधे लिस्ट से ऐप इन्स्टॉल करने की अनुमति देता था। अब उस इंस्टॉल बटन के चले जाने से, यह ऐप इन्स्टॉल करने के लिए एक और स्टेप जोड़ा है।