ऐप्स क्रैश होने से क्या आप भी रहते हैं परेशान, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Play पर नया फीचर आएगा अब काम
Google Play Store New Feature गूगल ने एंड्रॉइड डेवलपर्स ब्लॉग में यूजर्स के लिए नई जानकारी साझा की है। कंपनी ने यूजर्स को गूगल प्ले के नए फीचर की जानकारी दी है। यह फीचर यूजर्स के लिए ऐप्स क्रैश होने की स्थिति में मददगार होगा। (फोटो- गूगल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 24 Apr 2023 10:01 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन में ऐप्स का इस्तेमाल हर यूजर द्वारा किया जाता है। ऐप्स को लेकर एंड्राइड यूजर्स को एक कॉमन परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह परेशानी ऐप्स के क्रैश होने की होती है। किसी ऐप का इस्तेमाल करते हुए ऐप का अचानक क्रैश हो जाना हर किसी के काम में एक बड़ी रुकावट बनता है।
ऐप क्रैशिंग के मामले में गूगल प्ले करेगा मदद
ऐप्स का काम के समय बंद पड़ जाना डिवाइस में स्टोरेज इशू से ही जुड़ा नहीं होता। इसकी कुछ दूसरी वजहें भी हो सकती हैं।
वहीं ऐप क्रैश होने को लेकर कुछ यूजर्स डेवलपर को फीडबैक देकर अपनी परेशानी दर्ज करवाते हैं। हालांकि, अब ऐप क्रैश होने को लेकर गूगल प्ले भी आपकी मदद करता नजर आएगा।
गूगल प्ले का नया फीचर
गूगल ने एंड्रॉइड डेवलपर्स ब्लॉग में यूजर्स के लिए नई जानकारी साझा की है। कंपनी ने यूजर्स को गूगल प्ले के नए फीचर की जानकारी दी है। कंपनी के नए फीचर की मदद से यूजर को उसके एड्रॉइड डिवाइस में ऐप अपडेट की जानकारी मिल सकेगी। कंपनी ने कहा है कि फोन और टैबलेट पर Android 7.0 और इसके ऊपर के वर्जन के लिए गूगल प्ले का नया फीचर काम करेगा।कैसे काम करेगा गूगल प्ले का नया फीचर
यूजर्स के लिए गूगल प्ले का नया फीचर प्ले स्टोर पर एक प्रॉम्प्ट को दिखाएगा। यूजर किसी ऐप का इस्तेामल न कर पाने की स्थिति में ऐप को अपडेट करने का प्रोम्प्ट अपने डिवाइस की स्क्रीन पर देख सकेंगे।
यही नहीं, किसी ऐप के क्रैश होने पर गूगल प्ले यूजर को ऐप के स्टेबल वर्जन के मौजूद होने की जानकारी भी देगा। यूजर के लिए यह फीचर ऐप क्रैश की परेशानी से निपटने के लिए कारगर होगा।