Google ने रिलीज किया Android 16 लॉन्च टाइमलाइन, 2025 के दूसरे हाफ में होगा रोल आउट
गूगल ने अपकमिंग एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर लॉन्च की टाइमलाइन शेयर कर दी है। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह Android 16 को 2025 के पहले हाफ में रिलीज कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी एंड्रॉइड वर्जन को तीसरे क्वार्टर में इसे रिलीज करती आई है। इसके बाद गूगल एंड्रॉइड स्टेबल वर्जन को चौथे क्वार्टर में रिलीज किया जाता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Android 16 को 2025 के पहले हाफ में रिलीज कर दिया जाएगा। यह जानकारी गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है। गूगल ने पिछले महीने अक्टूबर में ही अपना लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट पिक्सल स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया गया है। अब कंपनी अपने अगले मेजर एंड्रॉइड वर्जन को अगले साल कुछ पहले लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके बाद कंपनी साल के अंत तक एक छोटा अपडेट भी रिलीज करेगी। इसके साथ ही कंपनी नए फीचर के लिए समय-समय पर एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट रिलीज करेगी। गूगल का मानना है कि इससे एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर पहले से ज्यादा स्टेबल होगा।
Google Android 16 Release Timeline
Android Developers ब्लॉग में कंपनी ने बताया कि वे 2025 के दूसरे क्वार्टर में मेजर अपडेट रिलीज करेंगे। इससे पहले कंपनी तीसरे क्वार्टर में इसे रिलीज करती आई है। इसके बाद कंपनी स्टेबल वर्जन को चौथे क्वार्टर में रिलीज करती है। गूगल का कहना है कि यह डिवाइसेस के लॉन्च शेड्यूल के लिए बेहतर रहेगा। इसके साथ ही Android 16 का अपडेट भी स्मार्टफोन को जल्दी मिलेगा।
2025 के अंत में Android 16 SDK होगा रिलीज
Android 16 रोल आउट होने के बाद गूगल 2025 के तीसरे क्वार्टर में अपडेट रिलीज करेगा। इसके बाद कंपनी चौथे क्वार्टर में Android 16 SDK रिलीज करेगी। कंपनी का कहना है कि ये रिलीज नए एपीआई और फीचर्स के साथ रोल आउट किए जाएंगे।Pixel 10 सीरीज को जल्द मिलेगा एंड्रॉइड 16
गूगल एंड्रॉइड डेवलपर्स और एन्थूजीऐस्ट के लिए जल्द ही एंड्रॉइड 16 को टेस्टिंग के लिए रिलीज कर सकता है। कंपनी बीटा लॉन्च से ठीक पहले डेवलपर प्रीव्यू ऑफर करती है। अब इसके लॉन्च में लगभग पांच महीने का समय बचा है। ऐसे में जल्द इसका डेवलपर बीटा रिलीज किया जा सकता है। Android 16 रिलीज टाइम लाइन से पता चलता है कि गूगल इस बार पिक्सल 10 सीरीज को 2025 में लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रिलीज कर सकती है।Android 15 अक्टूबर में हुआ लॉन्च
गूगल ने एंड्रॉइड 15 अपडेट को अक्टूबर में सबसे पहले पिक्सल स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया है। इसके साथ ही दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी, वनप्लस, वीवो, रियलमी, आइकू, ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 15 का अपडेट मिलने लगा है। फ्लैगशिप के बाद अब कंपनियां मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 15 अपडेट रिलीज करेंगी।यह भी पढ़ें: OPPO A3x 4G और Realme Narzo N63 में कौन-सा फोन दमदार, किसे खरीदना सही डील