इन यूजर्स की हुई मौज! Google Messages में Gemini AI से कर सकते हैं अब चैट
गूगल मैसेज (Google Messages) का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। बहुत जल्द यूजर्स को एआई चैटबॉट Gemini AI इस्तेमाल करने की सुविधा मिलने जा रही है। दरअसल कंपनी ने बीते महीने ही गूगल प्रोडक्ट में Gemini AI के इंटीग्रेशन को लेकर एलान किया है। इसी कड़ी में गूगल मैसेज में एआई चैटबॉट का इंटीग्रेशन हो रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप (Google Messages app) का नया बीटा वर्जन रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस अपग्रेड के साथ कंपनी का एआई पावर्ड चैटबॉट जेमिनी (Gemini AI Integration in Google Messages) की सुविधा भी मिल रही है। दरअसल, एआई असिस्टेंट के मैसेज ऐप में इंटीग्रेशन को लेकर कंपनी बीते महीने ही एलान कर चुकी है।
गूगल के बीटा यूजर्स को उनके मैसेज ऐप में जेमिनी इस्तेमाल करने का ऑप्शन नजर आ रहा है। हालांकि, इस फीचर को शुरुआती फेज में अभी केवल कुछ ही डिवाइस में देखा जा रहा है।
Google Messages में मिला एआई चैटबॉट
9to5Google की एक रिपोर्ट की मानें तो Google Messages के बीटा यूजर्स को जेमिनी से कॉन्टैक्ट करने का ऑप्शन नजर आया है। new conversation पर टैप करने के साथ Gemini एक कॉन्टेक्ट की तरह ही नजर आ रहा है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक Gemini AI को मैसेज ऐप में इसके लोगो के साथ ही देखा जा रहा है। इसके साथ ही एक छोटा डिस्क्रिप्शन “Write, plan, learn, and more with Google AI” भी नजर आ रहा है।