गूगल के इस नए फीचर से बिना बोले या टाइप किए भी कर सकेंगे सर्च
गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेस गूगल लेंस फीचर एंड्रॉइड P के लिए रोल आउट किया है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इसी महीने संपन्न हुए गूगल I/O 2018 में गूगल ने कई घोषणाएं की। इन घोषणाओं में गूगल लेंस भी एक था। कंपनी ने इस कांफ्रेंस में भविष्य की तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस किया था। गूगल ने गूगल लेंस के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि गूगल लेंस फीचर की सुविधा अब गूगल असिस्टेंस और गूगल फोटोज तक ही नहीं सिमटी रहेगी, इसे अब स्मार्टफोन के कैमरे के साथ इंटिग्रेट किया जाएगा। कंपनी ने इसके साथ ही रियल टाइम डिटेक्शन (या लुकअप) के साथ स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर्स के बारे में भी बताया था, जो अब रोल आउट होना शुरू हो गया है।
बिना टाइप किये या बोले ही कर पाएंगे सर्च
गूगल के रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल लेंस के रियल टाइम लुक अप और स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर को फिर से डिजाइन करके कैमरा एप्स के साथ जोड़ा गया है। गूगल लेंस में लुक आउट फीचर जुड़ जाने के बाद लेंस की मदद से जो भी आप देखेंगे, उसकी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इस फीचर के जुड़ जाने की वजह से बिना कुछ टाइप किए या बोले भी आप उसके बारे में जानकारी निकाल सकेंगे। बस आपको अपने स्मार्टफोन का कैमरा उस वस्तु पर फोकस करना होगा।
फोटो पर छपे हुए शब्द कर सकेंगे कॉपी-पेस्टयह तकनीक मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके और डिवाइस के इंटेलिजेंस और क्लाउड टीपीयू की मदद से लेंस को करोंडों शब्द पहचाने में मदद करता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ही संभव हो पाया है। गूगल ने पहले भी स्मार्ट सेलेक्शन के बारें में बताते हुए कहा कि इस तकनीक की मदद से आप फोटो पर छपे हुए शब्दों को भी कॉपी-पेस्ट कर सकेंगे।
एंड्रॉइड P बीटा पर उबलब्ध
रिपोर्ट के मुताबिक लेंस के इस फीचर की मदद से यूजर अब टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट्स पर टैप कर सकेंगे। गूगल का यह नया फीचर वनप्लस 6, सैमसंग गैलेक्सी एस8 के अलावा एंड्रॉइड P बीटा पर रन करने वाले स्मार्टफोन्स पर देखा गया है। इसका डाउनलोड फिलहाल उपलब्ध नहीं है, इसके लिए यूजर्स को इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें :
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर बढ़ाएगा स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, जानें खास फीचर्स
खास किस्म के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo Apex, नोकिया के स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
ऑनलाइन सामान खरीदने के बाद वापस करना पड़ेगा मंहगा, कंपनी कर सकती है अकाउंट बैन