गूगल ने पेश किया Android Safe Browsing फीचर, एंड्रॉइड स्मार्टफोन हानिकार लिंक ओपन होने पर मिलेगा अलर्ट
एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी बढ़ाने के लिए Google ने Android Safe Browsing फीचर पेश किया है। यह फीचर फिलहाल गूगल के पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में उपलब्ध है। गूगल का यह सेफ्टी फीचर फोन में हानिकारक लिंक या वेबपेज ओपन होने पर यूजर्स को अलर्ट देता है। यह सेफ ब्राउजिंग फीचर यूजर्स को फिशिंग अटैक से सुरक्षित रखेगा।
फिलहाल प्रीमियम स्मार्टफोन पर है उपलब्ध
मिशाल रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फीचर को लेकर डिटेल्स शेयर किए हैं। इसमें एंड्रॉइड सेफ ब्राउंजिंग के पेज दिखाई दे रहे हैं। यह फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन या किसी एप में हानिकारक लिंक और वेब पेज ओपन होने पर अलर्ट देता है।Google is rolling out a new "Android Safe Browsing" page to users that lets you see which apps support the feature as well as a toggle "live threat protection" which enables "more accurate threat detection."
Android Safe Browsing "alerts you to security threats, like harmful… pic.twitter.com/xMIvmJh7Pl
— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) February 13, 2024
यह फीचर सेफ्टीनेट सेफ ब्राउजिंग एपीआई नाम की लाइब्रेरी का यूज करती है ताकि एप्स को यह जांचने की अनुमति मिल सके कि किसी लिंक को Google द्वारा संभावित खतरे के रूप में नॉमिनेट किया गया है या नहीं।
मिशाल रहमान, सेफ ब्राउजिंग विशेषज्ञ
Android Safe Browsing कैसे एक्टिवेट करें
- पिक्सल फोन में यह फीचर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के तहत सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में मिलेगा।
- सैमसंग के फोन यह फीचर सेटिंग के अंतर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में मिलेगा।