Google Lookup Feature: फोन में Truecaller जैसे ऐप्स की खत्म हो जाएगी जरूरत, गूगल ला रहा तगड़ा जुगाड़
गूगल अपने यूजर्स के लिए सर्च इंजन से बढ़कर काम करता है। स्मार्टफोन यूजर गूगल की कई दूसरी सर्विस जैसे जीमेल फोटो ड्राइव और फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके फोन में भी गूगल फोन ऐप (Phone by Google) है तो ये खबर आपका दिल खुश करने वाली है। गूगल अपने यूजर्स के लिए लुकअप फीचर रोलआउट कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने यूजर्स के लिए सर्च इंजन से बढ़कर काम करता है। स्मार्टफोन यूजर गूगल की कई दूसरी सर्विस जैसे जीमेल, फोटो, ड्राइव और फोन का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आपके फोन में भी गूगल फोन ऐप (Phone by Google) है तो ये खबर आपका दिल खुश करने वाली है। गूगल अपने यूजर्स के लिए लुकअप फीचर रोलआउट कर रहा है। यह फीचर कंपनी के फोन ऐप के लिए लाया जा रहा है।
क्या है लुकअप फीचर
दरअसल, लुकअप फीचर फोन में अनजान नंबर से आने वाली कॉल को लेकर काम करेगा। इस फीचर के मदद से अनजान कॉलर की पहचान की जा सकेगी।मालूम हो कि वर्तमान में गूगल की ओर से फोन ऐप पर अनजान नंबर की पहचान करने जैसी कोई सुविधा नहीं मिलती है। कई स्थितियों में यूजर अनजान नंबर को बिना पहचान के उठाना नहीं चाहता।
यही वजह है कि गूगल फोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत पड़ती है।