Android यूजर्स के लिए Google ने पेश किए नए फीचर्स, AI के साथ खास बनेगा आपका एक्सपीरियंस
गूगल ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कुछ नए अपडेट पेश किए हैं। अगर आप भी एंड्रॉइड यूजर हैं तो इन नए फीचर्स को लेकर जानकारी चेक कर सकते हैं। कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट के साथ फोन टैबलेट और ओएस स्मार्टवॉच के साथ यूजर की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े टास्क को आसान बनाने की कोशिश की है। एआई के साथ यूजर अब अपनी रोड सेफ्टी का ध्यान रख सकेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नए अपडेट पेश किए हैं। लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर्स फोन, टैबलेट और ओएस स्मार्टवॉच के साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े टास्क को लेकर बेहतर एक्सपीरियंस पा सकेंगे।
कंपनी ने नए फीचर्स को लेकर ऑफिशियल यूट्यूब चैनल एंड्रॉइड से जानकारी दी है-
एआई के साथ रोड-सेफ्टी का ध्यान
एंड्रॉइड ऑटो के साथ एआई आपकी रोड सेफ्टी का ध्यान रखेगा। नए अपडेट के साथ ड्राइविंग के दौरान आपकी लेंदी टेक्स्ट और ग्रुप चैट्स को समराइज यानी कम शब्दों में डिस्प्ले किया जाएगा।इतना ही नहीं, यूजर को रिप्लाई और एक्शन के लिए सजेशन भी मिलेंगे। यूजर सिंगल टैप के साथ रिप्लाई कर सकेगा।
लो-विजन यूजर्स भी सुन कर सकेंगे काम
आंखों की रोशनी खो-देने वाले और कम विजन वाले लोगों को एआई- जनरेटेड इमेज कैपशन की सुविधा काम आएगी। यूजर्स फोटोज, ऑनलाइन इमेज और मैसेज में मौजूद पिक्चर के ऑटो डिस्क्रिप्शन को सुन सकते हैं। यह सुविधा इंग्लिश भाषा में ग्लोबली पेश हो चुकी है।