Move to Jagran APP

इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट जल्द होंगे डिलीट, कंपनी यूजर्स को मेल भेज दिला रही याद; ऐसे करें सिक्योर

Google Account inactivity Policy गूगल ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया अपडेट शेयर किया था। सालों से इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट डिलीट होने जा रहे हैं। ऐसे में आप अपने गूगल अकाउंट को कैसे एक्टिव रख सकते हैं बता रहे हैं। अब कंपनी लोगों को मेल लिखकर याद दिला रही है की उनका अकाउंट बहुत जल्द डिलीट किया जाएगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 20 Aug 2023 02:09 PM (IST)
Hero Image
गूगल ऐसे अकाउंट को बंद का रहा है जिन्होंने 2 साल तक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल इस सप्ताह अपने अरबों यूजर्स को ईमेल भेजकर उन्हें अपनी 'Google Account inactivity policy' में बदलावों की याद दिलाई है। Google अपने सभी प्रोडक्ट और सर्विस के लिए Google अकाउंट की इनएक्टिव अवधि को दो साल तक अपडेट कर रहा है।

यह परिवर्तन लागू होना शुरू हो गया है। गूगल ऐसे अकाउंट को हमेशा के लिए बंद का रहा है जिन्होंने 2 साल तक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है। बात दें, नया Google अकाउंट बनाते समय हटाए गए अकाउंट के जीमेल पते का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

क्यों डिलीट हो रहे हैं गूगल अकाउंट?

सालों से इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट को यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए ही डिलीट किया जा रहा है। दरअसल गूगल अकाउंट का इनएक्टिव होना यूजर को अकाउंट की जरूरत नहीं है, दर्शाता है। ऐसे में यूजर को मल्टीपल नोटिफिकेशन भेज कर ही अकाउंट रिमूव किया जाएगा, ताकि यूजर की जानकारियों को साइबर हैकर्स से कोई खतरा न हो।

कौन-से अकाउंट माने जाएंगे इनएक्टिव?

गूगल ने इनएक्टिव अकाउंट को लेकर भी अपनी बात साफ रखी है। कंपनी के नए अपडेट के मुताबिक 2 साल या इससे ज्यादा समय तक जिन गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं हुआ है, उन्हें ही डिलीट किया जाएगा। ऐसे में अगर आपने गूगल अकाउंट बना कर किसी कारण से जीमेल, प्ले स्टोर, फोटोज, गूगल ड्राइव जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया है तो ये फैसला आपके अकाउंट को भी प्रभावित करेगा।

अपना गूगल अकाउंट ऐसे रख सकते हैं एक्टिव

Google अकाउंट को एक्टिव रखने का सबसे सरल तरीका हर दो साल में कम से कम एक बार खाते में साइन इन करना है। यदि आपने पिछले दो वर्षों में हाल ही में अपने Google खाते में साइन इन किया है, तो आपका खाता सक्रिय माना जाएगा और उसे हटाया नहीं जाएगा।

  • ईमेल पढ़ना या भेजना
  • Google ड्राइव का उपयोग करना
  • YouTube वीडियो देखना
  • फ़ोटो साझा करना
  • ऐप डाउनलोड करना
  • Google खोज का उपयोग करना
  • किसी थर्ड-पार्टी में साइन इन करने के लिए Google के साथ साइन इन का इस्तेमाल करना