ChatGPT को मिलेगी जोरदार टक्कर, Google ने पेश किया अपना AI चैटबॉट
ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने अपने नए AI आधारित चैटबॉट को पेश करने की बात की है। बता दें कि Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉक के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इसको Bard नाम दिया गया है।( जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 07 Feb 2023 09:50 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कुछ महीनों में ChatGPT ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। लोगों ने इसक काफी पसंद भी किया है। बता दें कि Microsoft के OpenAI द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित चैटबॉट, ChatGPT को नवंबर 2022 में रिलीज किया गया था। अपने रिलीज के साथ ही यह काफी वायरल हो गया है। बता दें कि चैटबॉट मानव जैसे जवाब दे सकता है और निबंध भी लिख सकता है। फिलहाल खबर आ रही है कि गूगल भी अपने नए AI आधारित चैटबॉट को लाने जा रहा है, जिसे Bard नाम दिया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google ला रहा नया चैटबॉट
Google पैरेंट अल्फाबेट अपने सर्च इंजन के साथ-साथ डेवलपर्स के लिए एक चैटबॉट सेवा और AI शुरू करने की योजना बना रहा है, जो तकनीकी में एक नए बदलाव के साथ Microsoft के चैटबॉट को टक्कर देगा। बता दें कि बीते सोमवार को अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह एक AI आधारित चैटबॉट ला रहे है, जिसे बार्ड(Bard) नाम दिया गया है।
यह एक संवादी एआई सेवा है और इसे यूजर्स के टेस्ट फीडबैक के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके बाद आने वाले हफ्तों में सार्वजनिक रिलीज रूप से होगा।
यह भी पढ़ें- अंग्रेजी में जीनियस मगर गणित में गोल है ChatGPT, आम स्टूडेंट्स की तरह होती है परेशानी