अब एंड्रॉयड में भी मिल सकेगी iPhone जैसी सुरक्षा, नए सिक्योरिटी फीचर की Google कर रहा है टेस्टिंग
Google अपने एड्रॉयड यूजर्स की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए आए दिन नए अपडेट देता रहता है। इस बार कंपनी का कहना है कि वह अपने यूजर्स को आईफोन के स्तर की सुरक्षा देगी। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 15 Feb 2023 02:50 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल ने अपने सिक्योरिटी अपडेट को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। बता दें कि Google ने पिछले साल Android पर गोपनीयता सैंडबॉक्स बनाने के लिए एक बहु-वर्षीय पहल की घोषणा की थी। इस पहल का उद्देश्य थर्ड-पार्टी के साथ यूजर डाटा के साझाकरण को सीमित करना है। इसके साथ ही यह क्रॉस-ऐप पहचानकर्ताओं के बिना संचालन करके इसे अधिक प्राइवेट एडवरटाइजिंग सॉल्यूशन देना है। हालांकि कंपनी ने अब घोषणा की है कि कपंनी परीक्षण के लिए इस पहल का पहला बीटा जारी कर रही है।
Android 13 डिवाइस को मिलेगा बीटा अपडेट
Android पर प्राइवेसी सैंडबॉक्स का पहला बीटा वर्जन Android 13 डिवाइस के लिए सीमित संख्या में रोल आउट होना शुरू होगा। बीटा को समय के साथ और अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और परीक्षण में भाग लेने के लिए अधिक डिवाइस का चयन किया जाएगा।
गोपनीयता सैंडबॉक्स बीटा नए APIs देता है, जो कोर लेवल पर गोपनीयता के साथ डिजाइन किए गए हैं। बता दें कि ये उन पहचानकर्ताओं का उपयोग नहीं करते हैं, जो ऐप और वेबसाइटों पर आपकी गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं।यह भी पढ़ें - अब तक का सबसे बड़ा MacBook Air लॉन्च कर सकता है Apple, देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव