Android के पुराने वर्जन पर Google लाया नया अपडेट, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस
गूगल अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। इस बार कंपनी ने अपने पुराने एंड्रॉयड वर्जन के लिए कुछ फीचर पेश किए हैं। कंपनी ने एक्सटेंशन सॉफ़्टवेयर डेवलपर किट पेश किया है जो पुराने वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एंड्रॉयड 13 का एक्सपीरियंस देगा।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 10 Jan 2023 04:28 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। केवल भारत में ऐसे लाखों यूजर्स है, जो गूगल की अलग-अलग सुविधाओं की का इस्तेमाल करते हैं। जहां कुछ जीमेल का उपयोग करते हैं, वहीं कुछ गूगल फोटोज को भी उपयोग में लाते हैं। इसी तरह की एक सुविधा एंड्रॉयड भी है, जो लाखों स्मार्टफोन को बूस्ट करता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम से सैकड़ों स्मार्टफोन को पॉवर मिलता है। अब गूगल पुराने वर्जन पर नए फीचर्स को पेश कर रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
एंड्रॉयड के पुराने वर्जन में अपडेट
Google एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट और पुराने वर्जन के साथ कई विकास पर काम कर रहा है। टेक दिग्गज ने घोषणा की है कि वह उन स्मार्टफोन्स में नए फीचर जोड़ रही है, जिनमें लंबे समय से ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Samsung के इस स्मार्टफोन के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च
पुराने वर्जन में इस्तेमाल कर पाएंगे Android 13 के फीचर्स
नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Google ने पुष्टि की है कि एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर डेवलपर किट (Extensive SDK) नामक एक टूल डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। यह टूल उन्हें कुछ Android 11 और 12 वर्जन पर चलने वाले एप्लिकेशन में Android 13 के नए फोटो पिकर जैसी फीचर्स का उपयोग करने में सक्षम करेगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि सुविधा "मौजूदा Android वर्जन के लिए कुछ प्लेटफॉर्म फंक्शनालिटी के सपोर्ट का विस्तार करती है।
Google के एक प्रवक्ता के अनुसार यह अपडेट Android पर प्राइवेसी सैंडबॉक्स टेस्टिंग के विस्तार के लिए भी मंच तैयार करता है। इसके अलावा कंपनी द्वारा अपने वर्तमान विज्ञापन-ट्रैकिंग सिस्टम को बदलने के लिए प्राइवेसी सैंडबॉक्स विकसित किया जा रहा है और Android 13 को नए सिस्टम की बीटा रिलीज मिलेगी। Google यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि यूजर्स को नए फीचर्स मिलते रहें, भले ही उनके स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट ना हो।