10 साल बाद Google बंद कर रहा Chromecast डिवाइस का प्रोडक्शन, अब तक बिक चुके हैं 10 करोड़ से ज्यादा यूनिट
Google अपने कस्टमर्स के लिए बहुत सी सर्विसेज लेकर आता है। इसके अलावा कंपनी कई हार्डवेयर और डिवाइस का ऑप्शन भी देती है। Chromecast स्ट्रीमिंग डिवाइस भी इसमें से एक है जिसे कंपनी जल्द ही बंद करने जा रही है। आपको बता दें कि ये सर्विस लगभग 10 सालों तक एक्टिव रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर Google के लाखों कस्टमर्स है, जो अलग-अलग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट और डिवाइस पर काम करता है। इसी सिलसिले में कंपनी ने Chromecast स्ट्रीमिंग डिवाइस का प्रोडक्शन बंद कर रही है।
बता दें कि कंपनी का ये प्रोडक्ट लगभग 10 साल से ज्यादा समय से मार्केट में है और दुनिया भर में इसकी 100 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। अब कंपनी Chromecast लाइनअप को हटाते हुए नए Google TV स्ट्रीमर से रिप्लेस करेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Chromecast स्ट्रीमिंग डिवाइस
- गूगल ने अपने इस डिवाइस को सबसे पहले 2013 में पेश किया था और जल्दी ही यह Google के सबसे सफल हार्डवेयर प्रोडक्ट में से एक बन गया।
- Chromecast यूजर्स को फोन और कंप्यूटर से अपने टेलीविजन पर आसानी से कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है।
- ये एक छोटा, किफायती डोंगल है,जिसे सीधे TV के HDMI पोर्ट में प्लग किया जा सकता है।
- Google में इंजीनियरिंग, हेल्थ और होम के वीपी माजद बकर ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि मूल Chromecast के लॉन्च के बाद से तकनीक में विकास हुआ है। Google का कहना है कि लाखों TV डिवाइस और Android TV में Google Cast तकनीक को एम्बेड करने में किए गए उसके निवेश की वजह से ही Chromecast से आगे का विकास हुआ है।
पेश किया जाएगा नया प्रोडक्ट
- 11 साल में Chromecast लाइन ने कई पीढ़ियों और वेरिएंट को पेश किया , जिसमें Chromecast ऑडियो और Chromecast अल्ट्रा शामिल हैं।
- अब कंपनी Google TV Streamer को पेश कर रही है। इस प्रोजक्ट के बारे में बताते हुए बकर ने आगे लिखा कि हम स्ट्रीमिंग टीवी डिवाइस को विकसित करने में अगला कदम उठा रहे हैं।
- यह आपके स्मार्ट टीवी में और भी अधिक क्षमताएं जोड़ सकते हैं, जो उसी Chromecast तकनीक को बेहतर बनाएगा।
- बता दें कि Google TV Streamer एक स्ट्रीमिंग-कम-स्मार्ट होम डिवाइस है। ये Chromecast की तुलना में 22% तेज काम करने वाला प्रोसेसर है, ,जो थ्रेड और मैटर स्मार्ट होम स्टैंडर्ड को भी सपोर्ट करता है।