Google Translate पर आ रहा ये कमाल का फीचर, इमेज को ट्रांसलेटेड टेक्स्ट में बदलना होगा आसान
वेब के लिए Google Translate ने एक नए फीचर को ऐड किया है जो आपको इमेज मौजूद टेक्स्ट को अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट करने का ऑप्शन देगा। आपको जेपीजी जेपीईजी या पीएनजी फॉर्मेट में एक इमेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। (फाइल फोटो जागरण)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 11 Mar 2023 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Translate अब Google लेंस के लिए AR Translate टूल जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपने वेब प्लेटफ़ॉर्म पर इमेज से टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकता है। Google Translate वेबसाइट पर जाने पर, आप पेज के टॉप पर टैब की एक पंक्ति देखेंगे। यदि आपने पहले Google Translate टूल का इस्तेमाल किया है, तो आप टैब के ग्रुप में एक नया इमेज टैब देख सकते हैं।
Google Translate वेबसाइट के टॉप पर इमेज टैब यूजर को अपने कंप्यूटर से एक फोटो या स्क्रीनशॉट अपलोड करने की अनुमति देता है। यहां पर यूजर को jpg, jpeg, or png फॉर्मेट में एक इमेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
Google Translate Text Image फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
- अपने डेस्कटॉप पर गूगल ट्रांसलेट वेबसाइट खोलें- टॉप-लेफ्ट में Images Tab पर क्लिक करें- अपने कंप्यूटर को इमेज के लिए ब्राउज़ करें जिसे आप ट्रांसलेट कर सकते हैं
- आप ट्रांसलेट के लिए .jpg, .jpeg, या .png इमेज अपलोड कर सकते हैं- आप अपनी स्क्रीन पर ट्रांसलेटेड इमेज टेक्स्ट देख सकते हैं- इमेज से टेक्स्ट ट्रांसलेट करने के लिए गूगल आपको 130 भाषाओं का विकल्प दे रहा है। सिस्टम आपके द्वारा चुनी गई डिफ़ॉल्ट भाषा में टेक्स्ट का ट्रांसलेट करेगा।