Move to Jagran APP

स्पैम SMS से अब मिलेगा छुटकारा! Google Voice देगा लेवल के साथ अलर्ट, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

Google Voice Spam SMS Google Voice ने एक नया फीचर Suspected Spam Caller Warnings पेश किया है। एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसों पर मिलने वाला ये नया फीचर स्पैम मैसेज आने पर चेतावनी देता है। Android और iOS डिवाइस पर पेश किया गया है। यूजर को स्पैम मैसेज का लेवल Message के अंदर दिखाई देंगे। अगर कोई स्पैम मैसेज आता है तो वो सीधे स्पैम फ़ोल्डर में चला जाएगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
Google Voice ने Suspected Spam Caller Warnings पेश किया है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर को पेश किया है। Google Voice ने एक नया फीचर Suspected Spam Caller Warnings पेश किया है। नया फीचर इस बार मैसेज के लिए पेश किया गया है।

एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसों पर मिलने वाला ये नया फीचर स्पैम मैसेज आने पर चेतावनी देता है। जो मैसेज स्पैम होगा उसपर “Suspected Spam" लेबल लिखकर डिस्प्ले होगा। यूजर्स इसे अपने प्रोफाइल अवतार स्पॉट में चेक कर सकते हैं।

अब Google Voice देगा स्पैम मैसेज का अलर्ट

गूगल ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि यदि आप Google Voice का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको स्पैम मैसेज का अलर्ट मिलेगा। इस नए फीचर को Android और iOS डिवाइस पर पेश किया गया है। यूजर को स्पैम मैसेज का लेवल Message के अंदर दिखाई देंगे। अगर कोई स्पैम मैसेज आता है तो वो सीधे स्पैम फ़ोल्डर में चला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Google की-बोर्ड ऐप Gborad को मिलेगा जेनरेटिव AI सपोर्ट

अगर कोई नंबर सही है और उसपर स्पैम का लेवल दिखाई दे रहा है तो उसे आप हटा भी सकते हैं। ये स्पैम टेक्स्ट सिक्योरिटी फ्री और पेड Google Voice Account (स्टार्टर, स्टैंडर्ड और प्रीमियर) दोनों के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी के अनुसार, इसे फिलहाल लॉन्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: इन iPhone मॉडल्स को नहीं मिलेगा Apple का iOS 17 अपडेट, यहां चेक करें लिस्ट

Gborad को मिलेगा जेनरेटिव AI सपोर्ट

एआई के आने के साथ ही लोगों में इसक बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है। गूगल भी इसमें पीछे नहीं है और अपनी सभी सेवाओं में इसको जोड़ रहा है। इन्हीं में से एक Gboard भी है। इसके लेटेस्ट बीटा में कई जेनरेटिव AI फीचर्स जैसे प्रूफरीडिंग इमोजी जेनरेशन और टोन सुझाव शामिल हैं। इसके साथ बीटा में स्टाइलस सपोर्ट के लिए सुधार किए गए है।