Google Wallet में जुड़ने जा रहे पांच नए फीचर्स, यूजर का काम ऐसे करेंगे आसान
अगर आप भी गूगल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए वॉलेट में पांच नए फीचर्स को जोड़ने जा रही है। इस आर्टिकल में इन्हीं फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। (फोटो- कैन्वा)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 05 Jun 2023 08:39 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा देती है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए सर्च इंजन से अलग डिजिटल वॉलेट की सुविधा भी देती है। अगर आप भी गूगल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
हाल ही में कंपनी ने गूगल वॉलेट के लिए कुछ नए फीचर्स को जोड़ने का एलान किया है। कंपनी का कहना है कि नए फीचर्स यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए पेश किए जाएंगे।
गूगल वॉलेट में कौन-से नए पांच फीचर जुड़ रहे हैं?
इमेज से पास सेव करने की सुविधा
गूगल वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए इमेज से पास सेव करने की सुविधा पेश की जा रही है। कार्ड की फोटो क्लिक करने के बाद कार्ड का डिजिटल वर्जन क्रिएट कर वॉलेट ऐप में सेव किया जा सकेगा। यह फीचर क्यूआर कोड और बार कोड के लिए भी काम करेगा।
वॉलेट ऐप में आईडी सेव करने की सुविधा
गूगल ने यूजर्स के लिए आईडी सेव करने की सुविधा जोड़ी है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में नए फीचर का एलान किया था। बता दें Android 8.0 और इसके बाद के एंड्रॉइ़ड वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स वॉलेट में आईडी जोड़ सकते हैं। यह सुविधा आने वाले समय में एरिजोना, कोलोराडो और जॉर्जिया में भी उपलब्ध करवाई जाएगी।मैसेज से पास सेव करने की सुविधा
गूगल के वे यूजर्स जो गूगल मैसेज ऐप (Messages app with RCS) का इस्तेमाल करते हैं वे अपने बोर्डिंग पास और ट्रेन टिकट को मैसेज से ही पा सकेंगे। इन पास को मैसेज से वॉलेट में सेव किया जा सकेगा।