Google Chrome यूजर्स को फिर मिली चेतावनी! कर लें ये काम नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने...
Google क्रोम को लेकर सरकार ने कुछ चेतावनी दी है। बताया गया है कि यूजर्स को अपने डिवाइस को अपडेट करना होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी डिवाइस प्रभावित हो सकती हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला....
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 17 Jun 2023 09:06 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट के विकास के साथ इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ज्यादा सुरक्षित रहे। भारत सरकार भी इसके लिए हमेशा कोशिश करती रहती है, ताकि नागरिकों के साइबर अटैक से बचाया जा सकें। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारत सरकार ने एक नई चेतावनी दी है।
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक नई चेतावनी जारी की है। इस सरकारी निकाय ने बताया है कि उन्हें Google Chrome वेब ब्राउजर के कुछ वर्जन में नए सुरक्षा मुद्दे मिले हैं जो यूजर्स के डेटा और जानकारी को खतरे में डाल सकते हैं।
गंभीर है समस्या
सरकार ने इस बताया कि यह समस्या बहुत गंभीर है और रिपोर्ट किया है कि अगर इन कमजोरियों का शोषण किया जाता है, तो रिमोट हमलावरों को लक्षित सिस्टम पर मनमाना कोड निष्पादित करने की अनुमति मिल सकती है।Google Chrome के ये वर्जन होंगे प्रभावित
अगर आप Mac और Linux का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि इसके 114.0.5735.133 से पहले के वर्जन प्रभावित होंगे। जबकि विंडोज के लिए 114.0.5735.133/134 से पहले के वर्जन प्रभवित है।Google Chrome में क्यों होती है समस्या
रिपोर्ट के अनुसार, ये कमजोरियां क्रोम के भीतर कई मुद्दों से आती हैं, खासकर ऑटोफिल भुगतान, WebRTC और WebXR में मुफ्त वर्जन और V8 में टाइप कन्फ्यूजन के कारण होती है। इन कमजोरियों का प्रभाव तब हो सकता है जब कोई यूजर अनजाने में हमले को ट्रिगर करने के लिए डिजाइन किए गए और विशेष रूप से तैयार किए गए वेब पेज पर जाता है।
संभावित हमलों से स्वयं को बचाने के लिए, सभी Google Chrome यूजर्स के लिए तत्काल कार्रवाई करना जरूरी है। यहां वे तरीके बताए गए हैं जिनका आप प्रयोग कर सकते हैं।