इन यूजर्स की मेल ही नहीं, फोटोज भी हो जाएंगी Google प्लेटफॉर्म से गायब, कंपनी लेने जा रही बड़ा एक्शन
टेक कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अगर आप भी गूगल के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे ड्राइव जीमेल फोटोज कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए भी यह जानकारी जरूरी है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 17 May 2023 09:36 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल ने अपने करोड़ो यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। गूगल ने इनएक्टिव अकाउंट को लेकर पॉलिसी में एक नया बदलाव किया है। इस पॉलिसी में बदलाव के बाद कई यूजर्स को अपने गूगल फोटोज और जीमेल से हाथ धोना पड़ सकता है। अगर आप भी गूगल के अलग- अलग प्लेटफॉर्म( जीमेल, ड्राइव, फोटोज, मैप) का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में 2 साल या इससे ज्यादा समय तक इनएक्टिव पड़े अकाउंट्स को लेकर अपडेट जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि सालों से इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट को अब पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। यानी कंपनी इन अकाउंट को डिलीट करने की पॉलिसी पर काम कर रही है।
क्यों किए जा रहे हैं गूगल अकाउंट डिलीट
दरअसल गूगल के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट की मानें तो कंपनी सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की कड़ी में ये कदम उठाने जा रही है। इसी के साथ एक बड़े यूजर ग्रुप के साथ कंपनी यूजर के लिए जोखिमों को कम करना चाहती है।मालूम हो कि साल 2020 में भी कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट डिलीट करने को लेकर जानकारी दी थी। उस दौरान गूगल ने कहा था कि कंपनी इनएक्टिव अकाउंट से कंटेंट को डिलीट करने जा रही है।
हैकर्स के निशाने पर आ सकता अकाउंट
गूगल ने इंटरनल जांच के दौरान पाया कि वे अकाउंट्स जो छोड़े गए हैं, या लंबे समय से इनएक्टिव हैं, पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर एनेबल नहीं होता है। ऐसे में इनएक्टिव अकाउंट साइबर अपराधियों के निशाने पर आ सकते हैं। साइबर अपराधी इन अकाउंट के जरिए सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं। इतना ही यूजर की निजी और बैंकिंग जानकारियों को भी चुराने का काम किया जा सकता है।