Move to Jagran APP

Android यूजर्स ध्यान दें! इस छोटी-सी लापरवाही की वजह से हैक हो जाएंगी जानकारियां, सरकार ने जारी किया अलर्ट

security warning for Android users अगर आप भी एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। दरअसल भारत की साइबर डिफेंस एजेंसी Computer Emergency Response Team ने एक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी बहुत सी संवेदनशील खामियों से जुड़ी है। इन सुरक्षा खामियों की वजह से हैकर यूजर का डेटा चुरा सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Mon, 11 Sep 2023 10:15 AM (IST)Updated: Mon, 11 Sep 2023 10:15 AM (IST)
Android यूजर्स ध्यान दें! इस छोटी-सी लापरवाही की वजह से हैक हो जाएंगी जानकारियां

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत सरकार की ओर से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया जा रहा है। अगर आप भी एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। दरअसल, भारत की साइबर डिफेंस एजेंसी Computer Emergency Response Team ने एक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी बहुत सी संवेदनशील खामियों को लेकर है।

सरकार की ओर से मिला है ये अलर्ट

Computer Emergency Response Team की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षा से जुड़ी खामियां पाई गई हैं। इन सुरक्षा खामियों की वजह से हैकर यूजर की प्राइवेट और बैंकिंग जानकारियों को आसानी से चुरा सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम में पाई गई खामियां

रिपोर्ट्स की मानें तो एंड्रॉइड सिस्टम में पाई गई ये सुरक्षा खामियां गूगल प्ले सिस्टम, फ्रेमवर्क, क्वालकम के कम्पोनेन्ट से जुड़ी हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम में पाई गई इन खामियों की एक लिस्ट भी जारी की गई है-

CVE-2022-40534

CVE-2023-21646

CVE-2023-21653

CVE-2023-28538

CVE-2023-28549

CVE-2023-28573

CVE-2023-28581

CVE-2023-28584

CVE-2023-33015

CVE-2023-33016

CVE-2023-33019

CVE-2023-33021

CVE-2023-35658

CVE-2023-35664

CVE-2023-35665

CVE-2023-35666

CVE-2023-35667

CVE-2023-35669

CVE-2023-35670

CVE-2023-35671

CVE-2023-35673

CVE-2023-35674

CVE-2023-35675

CVE-2023-35676

CVE-2023-35677

CVE-2023-35679

CVE-2023-35680

CVE-2023-35681

CVE-2023-35682

CVE-2023-35683

CVE-2023-35684

CVE-2023-35687

ये भी पढ़ेंः Android new logo: नया और रिफ्रेशिंग हुआ एंड्रॉइड लोगो का अंदाज, 3D हुआ अब bugdroid का अवतार

इन Android OS versions के लिए है खतरा

सीईआरटी (CERT) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वे यूजर्स जो Android 11, Android 12, और Android 13 का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए मौजूदा खतरा बड़ा हो सकता है।

एंड्रॉइड यूजर ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित

एंड्रॉइड फोन की सुरक्षा के लिए यूजर्स को डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी जाती है। यूजर्स को डिवाइस मैन्यूफैक्चरर (OEM) द्वारा पेश किए गए सिक्योरिटी अपडेट का भूल कर भी नजरअंदाज न करने की सलाह दी जाती है।

दरअसल, कई बार एंड्रॉइड यूजर्स सिस्टम की ओर से आने वाले नोटिफिकेशन को रिमूव कर देते हैं। हालांकि, फोन को अपडेट करने का प्रोसेस कुछ ज्यादा समय लेने वाला हो सकता है, लेकिन सिस्टम की ओर से आने वाले सिक्योरिटी अपडेट को नजरअंदाज न करें। फोन को अपडेट करने से पहले डिवाइस को चार्ज कर रखें। 

ये भी पढ़ेंः Android 14: Pixel 8 के साथ ही रिलीज हो रहा है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, Google ने दी नई जानकारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.