Alert! मोबाइल यूजर इन नंबर से आई कॉल का न दें जवाब, भारत सरकार ने दी चेतावनी
भारत सरकार की ओर से मोबाइल यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाली कॉल के लिए सचेत किया गया है। अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं और आपको टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से किसी तरह का वॉट्सऐप कॉल आता है तो यह फेक कॉल है। स्कैमर इन दिनों मोबाइल यूजर को उनका नंबर बंद होने को लेकर झूठी कॉल कर डरा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से भारतीय नागरिकों को वॉट्सऐप पर आने वाले कॉल के लिए सचेत किया गया है।
अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए एक जरूरी अलर्ट है। अगर आपको टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर किसी तरह का वॉट्सऐप कॉल आता है तो यह एक फ्रॉड कॉल हो सकता है।दरअसल, इन दिनों साइबर अपराधी नागरिकों को एक नए तरीके से अपने जाल में फंसा रहे हैं।
वॉट्सऐप कॉल कर स्कैमर कर रहे ये काम
स्कैमर्स मोबाइल यूजर्स को उनके वॉट्सऐप नंबर पर कॉल कर रहे हैं। यह कॉल यूजर को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से बोल कर किया जा रहा है।
स्कैमर्स कॉल कर यूजर को डरा रहे हैं कि उनका मोबाइल नंबर डिसकनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्कैमर्स नागरिकों को झूठ बोलकर डरा रहे हैं कि उनका मोबाइल नंबर किसी तरह के गैर-कानूनी काम में इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है।
इसके बाद स्कैमर्स यूजर से टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नाम पर पर्सनल जानकारियां मांग पैसों से जुड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।