Security Alert: यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, छोटी सी गलती और हैक हो जाएगा डिवाइस
CERT-In के मुताबिक जिन यूजर्स के पास विंडोज 10 और विंडोज 11 है। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इनमें कुछ ऐसे थ्रेट्स देखने को मिले हैं जिनकी वजह यूजर्स की सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। साइबर सुरक्षा निगरानी एजेंसी ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज प्रोडक्ट्स में सिक्योरिटी बाईपास कमजोरियों की सूचना दी है जिनका उपयोग हैकर्स डिवाइस का एक्सेस लेने के लिए कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लैपटॉप और पीसी यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम) ने एक सख्त चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी पर खासतौर से ऐसे यूजर्स को ध्यान देना चाहिए जो विंडोज 10 और विंडोज 11 का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस अलर्ट को CERT-In ने क्रिटिकल कैटेगरी में रखा है। इसका मतलब है कि इसको नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है और साथ ही सिक्योरिटी भी खतरे में पड़ सकती है।
सिक्योरिटी के लिए हो सकता है खतरा
CERT-In के मुताबिक जिन यूजर्स के पास विंडोज 10 और विंडोज 11 है। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इनमें कुछ ऐसे थ्रेट्स देखने को मिले हैं जिनकी वजह यूजर्स की सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। साइबर सुरक्षा निगरानी एजेंसी ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज प्रोडक्ट्स में सिक्योरिटी बाईपास कमजोरियों की सूचना दी है जिनका उपयोग हैकर्स डिवाइस का एक्सेस लेने के लिए कर सकते हैं।
डिवाइस को हैक करने के मकसद से यूजर्स के पास संदिग्ध लिंक भेजे जाते हैं जिन पर क्लिक करते ही पीसी या लैपटॉप में मैलवेयर की एंट्री हो जाती है। जिसके कारण ये निजी जानकारी को चुराने का प्रयास करते हैं।
इन प्रोडक्ट के लिए जारी हुआ एलर्ट
यह सिक्योरिटी अलर्ट माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, डेवलपर टूल्स, एज्योर, ब्राउनर, सिस्टम सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स और एक्सचेंज सर्वर के लिए जारी हुआ है। इस साल की शुरुआत में सीईआरटी इन ने विंडोज 10 और विंडोज 11 यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की थी।जिसमें कहा गया था कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कर्नेल में एक थ्रेट है जिसका उपयोग हैकर्स द्वारा सिस्टम में मैलवेयर की एंट्री करने के लिए किया जा सकता है। एजेंसी ने यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट लागू करने की सलाह दी है।ये भी पढ़ें- 900 रुपये से कम कीमत में आएगा 48 घंटे की बैटरी लाइफ वाला ये Earbud, यहां जानें फीचर्स और कीमत