Move to Jagran APP

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार ने पेश किया नया मास्टर प्लान, 160 नंबर से आने वाले कॉल की झट से होगी पहचान

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार आए दिन नए प्लान पर काम कर रही है। इसी कड़ी में स्मार्टफोन यूजर को स्पैम कॉलर्स से बचाने के लिए सरकार एक नए प्लान पर काम कर रही है। ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) रिलीज में सामने आई जानकारी के मुताबि वित्तीय संस्थाओं से जुड़ी ट्रांजैक्शनल और सर्विस वॉइस कॉल्स 160 प्रिफिक्स के साथ नजर आएंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Mon, 17 Jun 2024 09:04 AM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:04 AM (IST)
ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए काम आएगा सरकार का ये मास्टर प्लान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्पैम कॉल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने ट्रांजैक्शनल और सर्विस वॉइस कॉल्स के लिए नई नंबर सीरीज पेश की है।

ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) रिलीज के मुताबिक, वित्तीय संस्थाओं से जुड़ी ट्रांजैक्शनल और सर्विस वॉइस कॉल्स के आने पर ऐसे नंबर 160 प्रिफिक्स के साथ नजर आएंगे।

यानी किसी भी फाइनेंशियल कंपनी से आने वाली कॉल स्मार्टफोन यूजर को 160 नंबर से शुरू होता दिखाई देगा। इन तीन डिजिट के साथ आने वाले कॉल को लेकर स्मार्टफोन यूजर कॉल उठाने से पहले तय कर सकेगा कि उसे कॉल उठाना है या नहीं।

ट्राई ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ की बैठक

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of india), भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India), भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India), कई दूसरे वित्तीय संस्थानों और सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

160 मोबाइल फोन सीरीज अभी पहले चरण में

पहले चरण में 160 मोबाइल फोन सीरीज भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of india), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( (Securities and Exchange Board of India), भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority ) द्वारा रेगुलेट की जाने वाली सभी संस्थाओं के लिए आवंटित की गई हैं।

ये भी पढ़ेंः Spam Callers की हुई छुट्टी! अनजान नंबर से आई कॉल तो आपके फोन पर ही नजर आ जाएगा कॉल करने वाले का नाम

बाद में 160 मोबाइल फोन सीरीज का  होगा विस्तार

बाद के चरणों में 160 मोबाइल फोन सीरीज को बैंक और दूसरे दूसरे वित्तीय संस्थानों जिसमें कि सरकार, प्राइवेट और ग्लोबल बैंक, ANMI (Members of Association of National Exchanges Members of India) और सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर शामिल होंगे, के लिए पेश किया जाएगा।

इस महीने की शुरुआत में यह बताया गया था कि सरकार, वित्तीय संस्थानों और टेलीकॉम रेगुलेटर के लिए ये 1600ABCXXX फॉर्मेट में नंबर जारी होंगे। AB में टेलीकॉम सर्किल का कोड दिखाया जाएगा। जैसे दिल्ली के लिए 11, मुंबई के लिए 22। वहीं, C की जगह टेलीकॉम ऑपरेटर का कोड दिखाया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.