ऑनलाइन गेमिंग के लिए जारी हुए नए नियम, फैक्ट चेक को लेकर भी सजग हुई सरकार
सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नए नियम पेश कर दिए हैं। अब पैसे वाले ऑनलाइन गेम के लिए KYC मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा। ये नियम सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले किसी भी खेल को प्रतिबंधित करते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 06 Apr 2023 07:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकार ने 2021 के आईटी नियमों के तहत ऑनलाइन गेमिंग के लिए नियमों को नोटिफाई कर दिया है। आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि कोई भी ऑनलाइन गेम, जो पैसे से संबंधित है और जिसमें दांव लगाना शामिल है, उसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।
मंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमों के अंतिम प्रारूप पर अभी काम चल रहा है।
पूरे करने होंगे KYC मापदंड
आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पैसा इकट्ठा करने वाले ऑनलाइन गेम के लिए KYC मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा। सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग के लिए नए नियम जारी किए, जो सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले किसी भी खेल को प्रतिबंधित करते हैं।सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दांव लगाने या सट्टेबाजी में शामिल ऑनलाइन गेम नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के दायरे में आएंगे। इसमें कई सेल्फ रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशंस (SRO) होंगे और इन SRO में उद्योग समेत सभी हितधारकों की भागीदारी होगी।
चंद्रशेखर ने कहा कि हम एक ऐसे फ्रेमवर्क के साथ काम कर रहे हैं, जो सभी ऑनलाइन गेमिंग को परमिशन देगा। इसके लिए SRO काम करेंगे और इसमें कई SROs शमिल होते हैं।