Move to Jagran APP

WhatsApp पर इस नंबर से आ रही है कॉल तो न करें ये गलती, वरना हो जाएंगे स्कैम के शिकार; बचने के लिए सेफ्टी टिप्स

कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है। स्कैमर्स खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके नाम पर कुछ इलीगल पैकेज प्राप्त हुआ है। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद पैसे एंठने का होता है। DoT ने कहा कि यूजर्स को विदेशी नंबर्स से कॉल आ रहे हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 07 Apr 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
DoT ने यूजर्स के लिए एडवायजरी जारी की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने एक बार फिर यूजर्स को ऑनलाइन होने वाले स्कैम व फ्रॉड को लेकर सतर्क किया है। हाल ही में जारी की गई एक एडवायजरी में वॉट्सऐप यूजर्स को एक खास नंबर से कॉल आने पर एलर्ट होने के लिए कहा गया है। DoT ने कहा कि लोगों के पास अनजान नंबर से कॉल आ रहे हैं जिसमें फंसकर लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं।

इस नबंर से कॉल आने पर सतर्क

ये कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है। कॉल पर स्कैमर्स खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके नाम पर कुछ इलीगल पैकेज प्राप्त हुआ है। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद पैसे एंठने का होता है। DoT ने कहा कि यूजर्स को +92-xxxxxxxxxx जैसे विदेशी नंबर्स से कॉल आ रहे हैं।

भूलकर भी न करें ये मिस्टेक

दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने/पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। आगे कहा गया है कि DoT अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। DoT ने कहा कि यूजर्स को ऐसे कॉलर्स के पास पर्सनल जानकारी भूलकर भी नहीं शेयर करनी चाहिए।

स्पैम कॉल रिपोर्ट कैसे करें?

अगर आपके पास भी ऐसे स्पैम कॉल आते हैं तो इन्हें संचार साथी पोर्टल sancharsathi.gov.in की चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस पर इन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- इस वजह से हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगा X अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक