Cyber Frauds: दूरसंचार अधिकारी बताकर फर्जी कॉल्स करने वालों से अलर्ट! एक गलती करवा देगी भारी नुकसान
दूरसंचार विभाग (DoT) ने वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर भी एक एडवायजरी जारी की है। विदेशी नंबरों से आने वाले कॉल (+92-xxxxxxxxxx) आपको झांसे में फंसा सकते हैं। ये कॉल सरकारी अधिकारी बनकर या कोई और पहचान बताकर की जाती हैं जिनमें कुछ लोग फंस जाते हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने नागरिकों के लिए सलाह जारी की है और सतर्क रहने को कहा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। फर्जी स्कैम कॉल्स के झांसे में आकर आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। DoT के द्वारा कहा गया है कि लोगों के पास फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉलर खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताता है और उन्हें कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है।
ऐसे कॉल निजी जानकारी चुराने और वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए किए जा रहे हैं। बता दें ये सारी बातें शुक्रवार को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कही हैं।
वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर एडवायजरी
दूरसंचार विभाग (DoT) ने वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर भी एक एडवायजरी जारी की है। विदेशी नंबरों से आने वाले कॉल (+92-xxxxxxxxxx) आपको झांसे में फंसा सकते हैं। ये कॉल सरकारी अधिकारी बनकर या कोई और पहचान बताकर की जाती हैं, जिनमें कुछ लोग फंस जाते हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है।DoT ने दी सतर्क रहने की सलाह
दूरसंचार विभाग ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है। आम लोगों को ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। DoT ने कहा कि ऐसे किसी भी कॉलर साथ अपनी निजी जानकारी या कोई और चीज साझा नहीं करनी है।