PM-Kisan scheme को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया AI chatbot, ऐसे उठाएं इसका लाभ
AI chatbot को कृषि सचिव मनोज आहूजा और अतिरिक्त कृषि सचिव प्रमोद मेहरदा की उपस्थिति में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेहरदा ने चैटबॉट की विशेषताओं और यह किसानों के लिए कैसे फायदेमंद है। आपको बता दें कि AI chatbot को एकस्टेप फाउंडेशन ( EkStep foundation) और भाषिनी (Bhashini) के सहयोग से विकसित और बेहतर बनाया गया है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 22 Sep 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को पीएम-किसान योजना(PM-Kisan scheme) के लिए एक एआई चैटबॉट(AI chatbot) लॉन्च किया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक ये चैटबॉट फिलहाल अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल में उपलब्ध है। इसे जल्द ही देश की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। आइए, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
AI chatbot क्या है?
AI chatbot को कृषि सचिव मनोज आहूजा और अतिरिक्त कृषि सचिव प्रमोद मेहरदा की उपस्थिति में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान, मेहरदा ने चैटबॉट की विशेषताओं और यह किसानों के लिए कैसे फायदेमंद है, इस पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।यह भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! PM किसान सम्मान निधि का फायदा लेना है तो तुरंत करवाएं E-KYC, मिलेंगे 6 हजार रुपयेमंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एआई चैटबॉट लॉन्च पीएम-किसान योजना की दक्षता और पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक "महत्वपूर्ण" कदम है। इसकी मदद से देश के किसान अपने प्रश्नों के लिए "त्वरित, स्पष्ट और सटीक" प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकेंगे।