Google Play Store से ऐप को हटाने पर सरकार ने जताई नाराजगी, कहा- डीलिस्ट करने की नहीं है अनुमति
सरकार ने Google द्वारा कुछ ऐप्स को Play Store से हटाने पर कड़ा रुख अपनाया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि ऐप्स को डीलिस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि सरकार ने विवाद सुलझाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स को अगले सप्ताह बैठक के लिए बुलाया।
पीटीआई, नई दिल्ली। हाल ही में गूगल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए प्ले स्टोर से 10 ऐप को डिलिस्ट कर दिया था। जिसके बाद सरकार ने Google द्वारा कुछ ऐप्स को Play Store से हटाने पर कड़ा रुख अपनाया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि ऐप्स को डीलिस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि सरकार ने विवाद सुलझाने के लिए गूगल, प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स को अगले सप्ताह बैठक के लिए बुलाया।
गूगल ने हटाए ये ऐप
इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसके मोबाइल ऐप को Google Play Store से हटा दिया गया है, जिनमें naukri.com, 99 एकड़.कॉम और shiksha.com शामिल हैं।ऐसा एक दिन बाद हुआ है जब Google ने सेवा शुल्क भुगतान पर विवाद को लेकर भारत में अपने प्ले स्टोर से लोकप्रिय मैट्रिमोनी ऐप्स सहित कुछ ऐप्स को हटाना शुरू कर दिया था।गूगल ने कहा है कि देश की 10 कंपनियों ने प्लेटफॉर्म से लाभ होने के बावजूद शुल्क का भुगतान करने से परहेज किया है, जिनमें कई अच्छी तरह से स्थापित कंपनियां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- IRCTC पर बनाना चाहते हैं अकाउंट तो बस फॉलो करें ये स्टेप्स, आसानी से हो जाएगा काम
बिना किसी नोटिस के किए गए बदलाव
इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि आज Google द्वारा कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन (नौकरी.कॉम जॉब सर्च ऐप, नौकरी रिक्रूटर, नौकरीगल्फ जॉब सर्च ऐप, 99 एकड़ ) को Google Play Store से हटा दिया गया है।
साथ ही अन्य कंपनियों/संस्थाओं के कई मोबाइल एप्लिकेशन भी गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। यह कार्रवाई कंपनी के लिए आश्चर्य की बात है क्योंकि यह Google द्वारा उचित और पर्याप्त नोटिस दिए बिना लिया गया था।