Amazon Prime Day सेल में वनप्लस के स्मार्टफोन्स पर मिलेगी शानदार छूट, बचत का अच्छा मौका
अमेजन की प्राइम डे सेल आज (20 जुलाई) से लाइव हो रही है। सेल में वनप्लस के स्मार्टफोन खरीदने वालों के पास अच्छा मौका है। इस सेल में नॉर्ड सीरीज में आने वाले फोन्स को बैंक और इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड पर फ्लैट 2000 रुपये की इंस्टेंट छूट है। यह सेल दो दिन ही लाइव रहेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन की प्राइम डे सेल आज यानी 20 जुलाई से लाइव हो रही है। सेल में ग्राहकों को बेस्ट डील्स के साथ स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका मिलेगा। सेल के बारे में बहुत सी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। प्राइम डे सेल में वनप्लस के कई स्मार्टफोन्स छूट मिलेगी। यहां OnePlus 12R, Nord CE 3 और OnePlus Open जैसे फोन्स को बहुत कम दाम में लिया जा सकेगा।
स्मार्टफोन खरीदने का अच्छा मौका
वनप्लस 12 सीरीज हाल ही में पेश की गई थी, इसे लॉन्च के बाद से पहली बार इसे बड़ी छूट के साथ पेश किया जा रहा है। Oneplus 12 फ्लैट 5,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है, जिससे 12/256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये से घटकर 59,999 रुपये हो गई है। साथ ही आप अमेजन पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 6,250 रुपये तक की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं, इसके बाद प्रभावी कीमत 53,749 रुपये हो जाती है।
वन मानसून सेल के दौरान वनप्लस वेबसाइट के माध्यम से डिवाइस खरीदते हैं, तो आप ICICI या OneCard क्रेडिट कार्ड के साथ छूट प्राप्त कर सकते हैं।
मॉडल | असली कीमत | डील प्राइस |
OnePlus 12 | 64,999 रुपये | 59,999 रुपये |
OnePlus Nord 4 | 32,999 रुपये | 29,999 रुपये |
OnePlus Nord CE 4 | 24,999 रुपये | 22,999 रुपये |
OnePlus Nord CE 4 Lite | 19,999 रुपये | 17,999 रुपये |
वनप्लस के बजट नॉर्ड सीरीज डिवाइस भी इन सेल के दौरान डिस्काउंट कीमतों पर उपलब्ध हैं। लेटेस्ट वनप्लस नॉर्ड 4 इस दौरान प्री-ऑर्डर बुक किया जा सकता है। नया वनप्लस नॉर्ड 4 केवल 8/256GB और 12/256GB वेरिएंट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है और प्री-ऑर्डर के लिए फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन है।
इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड पर फ्लैट 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट है। इससे प्रभावी कीमत 29,999 रुपये हो जाती है। साथ ही वनप्लस नॉर्ड CE 4 24,999 रुपये पर उपलब्ध है। हालांकि, 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट है। जिससे की प्रभावी कीमत 22,999 रुपये हो जाती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट अब नए अल्ट्रा ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। अमेजन इस पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1,050 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रहा है।ये भी पढ़ें- Fastest Charging Phones: मिनटों में 100% चार्ज हो जाते हैं ये स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी और पावरफुल चिपसेट से हैं लैस