Move to Jagran APP

Happy Diwali 2024: WhatsApp और Instagram पर आसान है मजेदार स्टीकर्स और GIF भेजना, जानें क्या है तरीका

वॉट्सऐप पर दीवाली की शुभकामनाएं भेज रहे हैं तो आज हम आपको कुछ मजेदार ट्रिक बता रहे हैं। वॉट्सऐप पर प्लेन टेक्स्ट या फिर फोटो की बजाय आप स्टीकर या फिर GIF इमेज भेजकर अपने दोस्तों और फैमली मैंबर्स को दीवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर भी हैपी दीवाली का मैसेज भेज सकते हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 31 Oct 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
वॉट्सऐप पर स्टीकर भेजकर दें दीवाली की शुभकामनाएं
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर में आज धूमधाम से दीवाली मनाई जा रही है। यह बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार है, जिसे भारत के कोने-कोने में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने घरों को चमकते लाइट, दीए, रंग-बिरंगी रंगोली और फूलों से सजाते हैं। इसके साथ ही अपने दोस्तों और परिवार वालों को इस त्योहार पर शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट भी भेजते हैं।

Diwali 2024 की शुभकामनाओं के लिए आप वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर GIF, वीडियो और स्टीकर भी भेज सकते हैं। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अपने दीवाली के शुभकामनाओं वाले मैसेज और भी स्पेशल बना सकते हैं।

Diwali WhatsApp स्टीकर कैसे भेजे

  • वॉट्सऐप पर Diwali stickers भेजने के लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप पर चैट ओपन करें।
  • इसके बाद आपको इमोजी वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको स्टीकर पर क्लिक करना है।
  • स्टीकर सेक्शन में आपको Get More Stickers पर टैप करना है।
  • यह आपको स्टीकर स्टोर पर Diwali Stickers सर्च करना है।
  • अपनी पसंद के स्टीकर पैक डाउनलोड करें। और दोस्तों और फैमली मैंबर को स्टीकर्स के साथ दीवाली की शुभकामनाएं दें।

इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर दीवाली GIF फोटो कैसे भेजे

  • सबसे पहले आपको चैट ओपन करने के बाद इमोजी आइकन पर टैप करना है।
  • यहां आपको GIF सलेक्ट करना है और GIF सर्च बार पर दीवाली सर्च करना है।
  • यहां आपको दीवाली से जुड़े कई GIF दिखेंगे। अब अपनी पसंद का GIF भेजकर हैप्पी दीवाली विश करें।
यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2024 Wishes: इन शुभ संदेशों के द्वारा अपनों को दें दीवाली की शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Diwali Instagram story कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आपको Instagram ऐप ओपन करनी है और Your Story आइकन पर क्लिक करना है। या फिर आप राइट स्वाइप करके सीधे फोन का कैमरा भी ओपन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप स्टोरी के लिए गैलरी से फोटो या वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही सर्च बार से स्टोरी के लिए म्यूजिक, GIF, स्टीकर भी यूज कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही टेक्स्ट भी स्टोरी में डाल सकते हैं। यूजर्स फॉन्ट, स्टायल और कलर्स भी सेट कर सकते हैं।
  • एक बार स्टोरी तैयार हो जाएं तो आपको शेयर के बजट पर क्लिक करना है।
  • आप चाहे तो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स