Nothing Phone (1) की कीमत में हुई भारी कटौती,जानिये फोन की नई कीमत
Nothing Phone (1) अब अपनी लांच कीमत के मुकाबले काफी सस्ता हो गया है। फोन का बेस मॉडल तो कई लोगों के बजट में आ जाएगा। यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जानिये नथिंग फोन के तीनों मॉडल की नई कीमत।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 06:14 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन इस साल जुलाई में लांच हुआ था। कंपनी ने फोन के बेस मॉडल की कीमत 32,999 रुपये रखी थी। हालांकि अब इस फोन की कीमत में कंपनी ने भारी कटौती कर दी है। इसके साथ ही 2 अन्य मॉडल की कीमत भी पहले के मुकाबले सस्ते हो चुके हैं।
Nothing Phone (1) की नई कीमत
Nothing Phone (1) के कुल 3 मॉडल आते हैं। अब इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत घटकर 27,499 रुपये हो चुकी है। तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत लांच के समय 35,999 रुपये थी। लेकिन अब घटकर 29,499 रुपये हो चुकी है। फोन का तीसरा मॉडल 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मॉडल अब 32,499 रुपये में मिल रहा है। जबकि इस फोन की MRP 42,999 रुपये रखी गई थी। फोन के तीनों मॉडल फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदे जा सकते हैं।
Nothing Phone (1) के फीचर्स
Nothing Phone (1) में लगी 6.55 इंच की स्क्रीन से फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में एक 50 MP का मेन Sony IMX766 OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ ही 50 MP का दूसरा Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।
इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही फोन में 33 W की वॉयर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 15 W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर्स मिलता है। इसके अलावा फोन में 5 W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन ब्लैक और वाइट कलर में बाज़ार में मौजूद है। यह फोन 5G नेटवर्क के साथ 4G और 3G नेटवर्क पर भी करेगा।