नेक्स्ट जेन AirPods Max में मिल सकते हैं ये 5 धांसू फीचर्स, H2 चिपसेट के साथ मिलेगा इतना कुछ
Apple AirPods Max 5 Features एक रिपोर्ट के अनुसार Apple के नए AirPods Max अपने पूर्ववर्तियों से अपना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो अपकमिंग AirPods Max पर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। एपल अगली जेन के एयरपॉड्स मैक्स के लिए यूएसबी-सी पर स्विच कर सकता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 20 Jul 2023 05:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple दूसरी पीढ़ी यानी सेकेंड जेन के AirPods Max पर काम चल रहा है। हालांकि इस समय हेडफोन के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple के नए AirPods Max अपने पूर्ववर्तियों से अपना सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो अपकमिंग AirPods Max पर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।
यूएसबी-सी पोर्ट
एपल अगली जेन के एयरपॉड्स मैक्स के लिए यूएसबी-सी पर स्विच कर सकता है, क्योंकि यह चार्जिंग डिवाइस के लिए मानक बन रहा है। वर्तमान एयरपॉड्स मैक्स चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करता है, लेकिन बीट्स स्टूडियो प्रो यूएसबी-सी पोर्ट का इस्तेमाल करता है।
H2 चिपसेट
Apple अपने आगामी ओवर-ईयर हेडफ़ोन के लिए H1 चिप से H2 चिप पर स्विच कर सकता है। मौजूदा AirPods Max में प्रत्येक ईयर कप में Apple द्वारा डिज़ाइन की गई H1 चिप है। ये चिप्स हेडफ़ोन के एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, ट्रांसपरेंसी मोड और स्टैंडर्ड ऑडियो फीचर के लिए ज़िम्मेदार हैं। ऐसी अफवाह है कि AirPods Max की अगली पीढ़ी नए H2 चिप्स का इस्तेमाल कर सकती है, जो बेहतर परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ देगा।बेहतर एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन
दूसरी पीढ़ी के एयरपॉड्स प्रो पहली पीढ़ी के एयरपॉड्स प्रो की तुलना में दोगुना एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन की पेशकश करते हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि एयरपॉड्स मैक्स की अगली पीढ़ी भी बेहतर एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन की पेशकश कर सकती है, जिससे वे एनवायरमेंट शोर को रोकने में और भी बेहतर हो जाएंगे।