Move to Jagran APP

सैमसंग, वीवो और नोकिया के इन 5 स्मार्टफोन्स के 25,000 रुपये तक घटे दाम

मिडरेंज और प्रीमियम रेंज में आने वाले इन 5 स्मार्टफोन्स में 25,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 24 Sep 2018 07:31 AM (IST)
Hero Image
सैमसंग, वीवो और नोकिया के इन 5 स्मार्टफोन्स के 25,000 रुपये तक घटे दाम
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आएं हैं जिनकी कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की गई है। ऐसे में इन फोन्स में मिलने वाले लेटेस्ट फीचर्स को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy S8 Plus: 25,000 रुपये की कटौती

सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 की कीमतों में एक बार फिर से कटौती की गई है। फोन की लॉन्चिंग कीमत 64,900 रुपये थी, जिसे अब आप 25,000 रुपये की प्राइस कट के बाद 39,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Exynos सीरीज 9 का प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo X21: 4,000 रुपये की कटौती

Vivo X21 पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया था। फोन को इस साल मई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 35,990 रुपये थी, जिसे 4,000 रुपये की प्राइस कट के बाद अब आप 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन में 6.28 इंच का एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। इसमें 6GB की रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 का प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy Note 8: 12,000 रुपये की कटौती

Galaxy Note 8 को सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च किया था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 67,900 रुपये थी, जिसे 12,000 रुपये की प्राइस कट के बाद अब आप इसे 55,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन एंड्राइड नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसका प्रोसेसर Exynos पर रन करता है। इसमें 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Vivo V9: 2,000 रुपये की कटौती

Vivo V9 को मिड-सेगमेंट में पेश किया गया था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 22,990रुपये थी, जिसे 2,000 रुपये की प्राइस कट के बाद 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo V9 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 का चिपसेट लगा है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.0 पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Nokia 6.1: 1,500 रुपये की कटौती

नोकिया ने हाल ही में Nokia 6.1 को लॉन्च किया था। फोन के 3GB और 4GB रैम वेरिएंट को 1500 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन के 3GB रैम वेरिएंट को आप 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 4GB रैम वेरिएंट को 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Nokia 6.1 में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप