Move to Jagran APP

खरीदना है एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी तो 40,000 रु से कम कीमत में ये बन सकती है आपकी First Choice

यहां हम आपके लिए कुछ स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी के विकल्प लाए हैं जो 4K LED स्क्रीन नए डिजाइन और लेटेस्ट कॉन्टेंट के साथ उपलब्ध हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 21 Mar 2019 02:19 PM (IST)
Hero Image
खरीदना है एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी तो 40,000 रु से कम कीमत में ये बन सकती है आपकी First Choice
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय टेलिविजन मार्केट में हर रेंज के टीवी मौजूद हैं। Xiaomi, Vu, Thompson समेत अन्य ब्रांड्स के मार्केट में आने के बाद टेलिविजन सेगमेंट भारत में कई गुना बड़ गया है। लोग नॉर्मल टीवी के बजया स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी को तवज्जो दे रहे हैं। अगर आप इस तरह का टीवी खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी के विकल्प लाए हैं जो 4K LED स्क्रीन, नए डिजाइन और लेटेस्ट कॉन्टेंट के साथ उपलब्ध हैं। यहां हमने 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध टीवी की लिस्ट दी है।

Mi TV 4X Pro 55:

कीमत: 39,999 रुपये

इसमें 55 इंच का 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है जो 2160x3840 पिक्सल के साथ आता है। इसमें 10-बिट कलर डेप्थ और HDR10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टीवी एंड्रॉइड आधारित PatchWall UI पर काम करता है। इसमें 64-बिट एमलोजिक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम मौजूद हैं। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए Mali-450 GPU दिया गया है। यह टीवी 20W स्टीरियो स्पीकर्स और DTS-HD सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है। साथ ही गूगल वॉयस सर्च फीचर भी उपलब्ध है।

Thompson UD9 55-inch 4K LED TV:

कीमत: 37,999 रुपये

इसमें 55 इंच का LED डिस्प्ले मौजूद है। इसका रेजोल्यूशन 4K है। साथ ही 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यह टीवी ड्यूल-कोर सीपीयू और जीपीयू के साथ आता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज भी मौजूद है। यह टीवी एंड्रॉइड आधारित है। इसमें Netflix, YouTube, Facebook, Chrome और Skype जैसी ऐप्स मौजूद हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी विकल्प और प्री-लोडेड कॉन्टेंट उपलब्ध हैं।  

Vu Premium Android 4K TV 50-inch:

कीमत: 36,999 रुपये

इसमें 50 इंच का 4K LED डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। इसमें HDR10, Dolby Vision और Dolby Audio सपोर्ट दिया गया है। यह 24W साउंड आउटपुट सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें क्वाड-कोर चिपसेट और 1.75 जीबी रैम मौजूद है। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसमें माली-450 एमपी जीपीयू भी मौजूद है। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं। 

TCL 50-inch 4K LED Smart TV:

कीमत: 32,290 रुपये

इसमें 50 इंच का A+ LED स्क्रीन दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह लिनक्स आधारित ओएस पर काम करता है। इसमें ड्यूल-कोर सीपीयू और जीपीयू दिया गया है। इसमें Dolby Audio और HDR 10 का सपोर्ट दिया गया है। TCL ऐप स्टोर को T लॉन्चर यूआई और टी-कास्ट ऐप का भी सपोर्ट दिया गया है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Mi LED TV 4A Pro 49:

कीमत: 29,999 रुपये

इसमें 49 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1920x1080 पिक्सल रेजलोयूशन दिया गया है। यह एंड्रॉइड आधारित पैच यूआई पर काम करता है। यह टीवी 64-बिट एमलोजिक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही 8 जीबी स्टोरेज भी दी गई है। इसमें माली-450 जीपीयू मौजूद है। इसमें DTS-HD ऑडियो, 20W स्पीकर्स, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल वॉयस सर्च सपोर्ट दिया गया है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

भारत में बढ़ा ऑनलाइन फ्रॉड, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

बिना किसी ऐप को डाउनलोड करें इस तरह YouTube वीडियो से बनाएं GIF

इंग्लिश बोलने में होती है परेशानी, अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर इस तरह सीखें अंग्रेजी