Oppo Reno 10X Zoom से OnePlus 7 Pro तक स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन्स
इस पोस्ट में हमने Oppo Reno 10X Zoom Redmi K20 Pro Xiaomi Black Shark 2 OnePlus 7 Pro और Samsung Galaxy S10+ को शामिल किया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 29 May 2019 09:02 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ समय में कई ऐसे हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं जो पहले से ज्यादा बेहतर और इनोवेटिव हैं। उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो चीन की कंपनी Oppo ने भारत में अपनी Reno सीरीज लॉन्च की है जो टॉप लाइन प्रोसेसर यानी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 से लैस है। इसी प्रोसेसर के साथ अन्य कई कंपनियों ने भी अपने दमदार स्मार्टफोन्स मार्केट में पेश किए हैं। इनमें से कुछ भारत में लॉन्च किए जा चुके हैं तो कुछ भारत में लॉन्च किए जाने वाले हैं। इस पोस्ट में हमने Oppo Reno 10X Zoom, Redmi K20 Pro, Xiaomi Black Shark 2, OnePlus 7 Pro और Samsung Galaxy S10+ को शामिल किया है। यहां हम आपको इनके फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी दे रहे हैं।
Oppo Reno 10X Zoom के फीचर्स: इसमें 6.65 इंच की कैपेसिटिव मल्टी टच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 फीसद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 X 1080 है। इसमें 387ppi, 60000:1 स्क्रीन कॉन्ट्रास्ट मौजूद है। यह फोन 2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर 64 बिटन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4065 एमएएच की बैटर दी गई है। यह 40 घंटे तक का टॉकटाइम और 331 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में F/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह फोन ColorOS 6.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है।
Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Oppo A3s को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Redmi K20 Pro के फीचर्स: इसमें 7 जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 6.39 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन 7nm स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। इसमें तीन वेरिएंट दिए गए हैं। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने क लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसे फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Xiaomi Black Shark 2 के फीचर्स: इसमें 6.39 इंच फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ट्रूव्यू डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 640 GPU दिया गया है। साथ ही लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड कूलिंग तकनीक भी फोन में दी गई है। यह Joy UI पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 तकनीक पर काम करीत है। Black Shark 2 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन दो वेरिएंट में आता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है।
OnePlus 7 Pro के फीचर्स: इसमें 6.67 इंच का Fluid AMOLED Quad-HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और एड्रेनो 640 जीपीयू से लैस है। यह फोन OxygenOS पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेकेंडरी रियर कैमरे में f/2.2 अपर्चर के साथ OIS सेंसर दिया गया है। फोन के बैक में एक और 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह एक PDAF (फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस) सेंसर है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्ल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो रैप चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। यह फोन मिरर ग्रे कलर में आता है। इस फोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। इस फोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ऑल-न्यू नेबुला ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।
OnePlus 7 Pro को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। Amazon से इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।Samsung Galaxy S10+: इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही 438 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी दी गई है। यह फोन 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। हालांकि, भारत में यह फोन एक्सीनोस 9820 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 8 जीबी के अलावा 12 रैम वेरिएंट भी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका कैमरा ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। फ्रंट कैमरा Galaxy S10+ में ड्यूल सेंसर मौजूद है। पहला फ्रंट सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस आरजीबी डेप्थ सेंसर है। Galaxy S10+ तीन स्टोरेज वेरिएंट 128 जीबी (73,900 रुपये), 512 जीबी (91,900 रुपये) और 1 टीबी (1,17,900 रुपये) के साथ आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:5000mAh बैटरी और AI कैमरा के साथ Vivo Y15 लॉन्च, कीमत Rs 13,990Oppo Reno भारत में 8GB रैम और शार्क-फिन फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्सOppo Reno 10X Zoom 16MP शार्क फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत ₹39,990 से शुरू
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप