Move to Jagran APP

बेहतर कैमरा और बैटरी से लैस इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत है 15000 रुपये से कम

मार्केट में 15000 रुपये से कम कीमत में कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं जो बेहतर फीचर्स से लैस हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sun, 17 Mar 2019 05:38 PM (IST)
बेहतर कैमरा और बैटरी से लैस इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत है 15000 रुपये से कम
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। इनमें बजट से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन्स तक शामिल हैं, लेकिन हर यूजर महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीदते हैं। उन्हें कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ स्मार्टफोन चाहिए होता है। मार्केट में 15,000 रुपये से कम कीमत में कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं जो बेहतर फीचर्स से लैस हैं। इनमें Xiaomi Redmi Note 7 Pro से लेकर Samsung Galaxy M30 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Redmi Note 7 Pro:

कीमत: 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 13,999 रुपये

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 16,999 रुपये

Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। यह फोन फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे एंड्रॉइड पाई के साथ पेश किया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi Note 7 Pro को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Galaxy M30:

कीमत: 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 14,990 रुपये

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 17,990 रुपये

Galaxy M30 की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ पेश किया गया है। यह फोन Exynos 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज की दी गई है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपरफास्ट 15 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। इसका तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर भी f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Galaxy M30  को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Redmi Note 7:

कीमत: 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज- 9,999 रुपये

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 11,999 रुपये

यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 7 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Realme 3:

कीमत: 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज- 8,999 रुपये

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 10,999 रुपये

Realme 3 स्मार्टफोन ColorOS 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर से लैस है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme 3 में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 10 Lite:

कीमत: 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 13,999 रुपये

6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज- 17,999 रुपये

इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88 फीसद है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है।इसमें हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। यानी यूजर्स इसमें एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। या फिर यूजर्स दो सिम का कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरीन 710 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो EMUI 9.0 पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 10 Lite को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: जानें कीमत से फीचर्स तक कौन है किससे बेहतर

BSNL भी Jio की तरह दे रहा है कैशबैक ऑफर, जानें कैसे उठाएं लाभ

Reliance Jio 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ ये प्लान्स कर रहे ऑफर, कीमत 149 रु से शुरू