Move to Jagran APP

IPL 2023 के लिये Airtel, Jio, Vodafone और BSNL के ये पोस्टपेड प्लान आयेंगे आपके काम, मिलता है 200GB तक डेटा

IPL 2023 Postpaid Plan अगर आप आईपीएल देख रहे हैं और आपको डेटा की जरूरत पड़ रही है तो आपके लिए हम पोस्टपेड प्लान की लिस्ट लेकर आए हैं। आप अपने हिसाब से इनमें से कोई भी डेटा प्लान चुन सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 15 Apr 2023 04:28 PM (IST)
Hero Image
Here is a comparison of individual data plans of Reliance Jio Airtel Vodafone and BSNL
नई दिल्ली, टेक डेस्क। IPL 2023 Jio Cinema पर फ्री स्ट्रीमिंग कर रहा है। जहां आपको आईपीएल मैच देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है, वहीं आपको इंटरनेट डेटा की जरूरत है। यहां रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल के अलग-अलग डेटा प्लान की तुलना की गई है।

सबसे सस्ते प्लान की कीमत 199 रुपये है, जबकि सबसे महंगा प्लान 1500 रुपये से कम का है। आइये एक नजर डालते हैं इन प्लान्स में क्या बड़ा अंतर देखने को मिलता है।

Airtel 399 रुपये का प्लान

एयरटेल के सबसे किफायती इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रुपये है और यह अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 200GB डेटा रोलओवर के साथ 40GB 4G डेटा प्रदान करता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है।

Vi 401 रुपये का प्लान

Vi के सबसे किफायती इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान की कीमत 401 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 200GB डेटा रोलओवर के साथ 50GB डेटा और अनलिमिटेड नाइट टाइम यूसेज की सुविधा मिलती है। यह प्लान प्रति दिन 100SMS के साथ आती है और इसमें SonyLiv और Zee5 जैसे OTT लाभ शामिल हैं।

Reliance Jio 299 रुपये का प्लान

Jio के 299 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते हैं। इसके साथ ही, Jio वेलकम ऑफर के तहत यह प्लान 30GB 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। प्लान में Jio ऐप्स और सेवाओं तक पहुंच भी शामिल है। ।

BSNL 199 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान यहां सबसे सस्ता है और यह अनलिमिटेड कॉलिंग, 25 जीबी डेटा और 75 जीबी डेटा रोलओवर के साथ आता है। ध्यान दें कि बीएसएनएल पूरे देश में केवल 3G सर्विस प्रदान करता है।

BSNL 399 रुपये का प्लान

प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS और 210GB डेटा रोलओवर के साथ 70GB 3G डेटा मिलता है। योजना में कोई ओटीटी लाभ शामिल नहीं है।

Vi Max 501 रुपये का प्लान

Vi का 501 रुपये का पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 90GB 4G डेटा के साथ 200GB डेटा रोलओवर और अनलिमिटेड नाइट डेटा उपयोग के साथ आता है। योजना में Amazon Prime, SonyLive, Zee5 और Disney+Hotstar सहित OTT सेवाओं के लिए OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं।

Vi Max 701 रुपये का प्लान

Vi के 701 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में Amazon Prime, Disney+Hotstar, SonyLiv और Zee5 के लिए OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

Vi REDX प्लान

Vi के REDX 1101 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा शामिल है। यह योजना 14 देशों के लिए विशेष आईएसडी टैरिफ के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस और साल में एक बार मुफ्त 7 दिन आईएसडी पैक भी प्रदान करती है। योजना में ओटीटी लाभ भी शामिल हैं।