HMD ला रहा स्पेशल एडिशन फोन, अनोखे डिजाइन के साथ खूबियां भी होंगी दमदार
एचएमडी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इसे HMD Fusion Venom Edition नाम दिया गया है। फोन मार्वल की अपकमिंग वेनम द लास्ट डांस मूवी से प्रेरित डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। इसमें एचएमडी फ्यूजन जैसे ही स्पेक्स मिलने की उम्मीद है। लेकिन डिजाइन के मामले में यह उससे पूरी तरह अलग होगा। इसे 25 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी ने मार्वल की अपकमिंग वेनम: द लास्ट डांस मूवी के साथ पार्टनरशिप करके नया स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसे “अल्टीमेट सिंबियोटिक फोन” बताया है। बता दें कुछ दिन पहले कंपनी एचएमडी फ्यूजन को लेकर आई थी। जिसे सितंबर में आयोजित IFA 2024 में पेश किया गया था। इसमें 108MP कैमरा यूनिट मिलती है। इसके ज्यादातर स्पेक्स अपकमिंग स्पेशल एडिशन में समान रह सकते हैं।
एक्स पर शेयर किया टीजर
एचएमडी ने एक्स पोस्ट में मार्वल के वेनम: द लास्ट डांस के साथ मिलकर बनाए गए स्पेशल एडिशन फ्यूजन फोन का टीजर भी शेयर किया है, जो 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फोन में वेनम से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किए जाने की उम्मीद है, जबकि स्पेक्स के मामले में मौजूदा वर्जन से ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा। एक्स पर पोस्ट जारी किए गए टीजर वीडियो में देख सकते हैं कि वेनम (सिम्बायोट) फ्यूजन फोन को कवर करता है। यह डार्क कलर वेरिएंट में भी आ सकता है। जबकि फ्यूजन पहले से ही डार्क ब्राउन कलर में मौजूद है।
इसके अलावा इसमें फ्यूजन जैसी कई चीजें बरकरार रह सकती हैं। जैसे कि मॉड्यूलर डिजाइन, फ्लैशलाइट मॉड्यूल, 5W वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल, रग्ड या फंकी रंगीन केस चुनने ऑप्शन इसमें हो सकता है, साथ ही ओपन-सोर्स फ्यूजन किट हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर किट और जेन2 रिपेयरेबिलिटी की सुविधा भी इसमें हो सकती है। ऐसा होने से फोन को घर पर ही रिपेयर कर पाएंगे।
🕷️ Superfans, you’re in for a treat! We've got something dark, daring, and seriously next-level arriving this weekend. Think you can handle it? 👊
Venom: The Last Dance hits the cinemas on October 25th. #HMDFusionXVenom:The Last Dance#ShotOnHMD #HMDFusion @venommovie pic.twitter.com/rloX1oLi7n
— HMD (@HMDdevices) October 20, 2024
HMD Fusion Venom Edition स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)
डिस्प्ले: फोन में 6.56 इंच का HD+ 90Hz LCD हो सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स होगी।
प्रोसेसर: इसमें 4nm स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर हो सकता है, जिसमें 2.2GHz पर परफॉरमेंस कोर होंगे।
कैमरे: इसमें फ्यूजन की तरह ही बैक पैनल पर 108MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर हो सकता है, जबि सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा होने की बात कही गई है।बैटरी: इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAH की बैटरी मिलने की उम्मीद है।स्टोरेज: ओरिजिनल वेरिएंट 4/6/8GB रैम और 128/256GB स्टोरेज में आता है। हालांकि इसमें कौन-से वेरिएंट होंगे। देखना होगा।
कनेक्टिविटी: यह ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6 और USB-C 2.0 के साथ आ सकता है।सॉफ्टवेयर: इसमें एंड्रॉइड 14 हो सकता है।