Move to Jagran APP

खराब होने पर खुद से कर पाएंगे रिपेयर, HMD Fusion का लॉन्च नजदीक; बस इतनी होगी कीमत

HMD Fusion स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च नजदीक आ चुका है। अमेजन पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। इस फोन को सितंबर में ग्लोबल मार्केट में कंपनी लेकर आई थी और अब भारत की बारी है। इसे मॉड्यूलर डिजाइन और यूनीक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें सेल्फ रिपेयरेबिलिटी की सुविधा होगी। जो इसे बाकी फोन से अलग बनाएगी।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:10 PM (IST)
Hero Image
HMD का फोन जल्द होने वाला है लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD भारत में जल्द एक नया फोन लॉन्च करने वाला है। इसे कंपनी ने टीज करना शुरू कर दिया है। जिस फोन को एचएमडी भारत में लेकर आ रहा है, वह पहले से ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और इसका नाम HMD Fusion है। इसे सितंबर में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। भले ही इसकी सटीक लॉन्च डेट से फिलहाल पर्दा नहीं हटा है, लेकिन फोन का डिजाइन सामने आ गया है। साथ ही कुछ खास खूबियां भी पता चल गई हैं, जो इसमें मिलने वाली हैं।

HMD Fusion का इंडिया लॉन्च

Amazon पर अपकमिंग डिवाइस के लिए माइक्रोसाइट लाइव हुई है। जहां काफी डिटेल मिल गई है और स्पष्ट हो गया है कि फोन बिक्री के लिए यहीं उपलब्ध होगा। एचएमडी फ्यूजन में 'स्मार्ट आउटफिट सिस्टम' है, जो छह-पिन कनेक्टर के माध्यम से जुड़े मॉड्यूलर बैक पैनल के साथ एडिशनल फंक्शनैलिटीज प्रदान करता है। फोन Gen2 सेल्फ रिपेयरेबिलिटी के साथ आएगा, जो यूजर्स को किट के माध्यम से घर पर ही कंपोनेंट बदलने की परमिशन देगा। इस फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

क्यों खास एचएमडी फ्यूजन?

HMD Fusion अपने मॉड्यूलर डिजाइन और यूनीक फीचर्स की वजह से खास है। फोन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है, तो इसके सभी स्पेक्स की डिटेल भी सामने है। भारत में भी इसे ग्लोबल वेरिएंट जैसी खूबियों के साथ कंपनी लेकर आ रही है। फ्यूजन फोन में गेमिंग आउटफिट, कैमरा-सर्किलिंग एलईडी लाइट के साथ फ्लैशी आउटफिट, रग्ड आउटफिट और कैजुअल आउटफिट जैसे विकल्प मौजूद हैं, जो इसे बाकी फोन से अलग बना देते हैं।

HMD Fusion के स्पेसिफिकेशन

HMD Fusion में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉइड 14 अपडेट है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी है।

108MP रियर कैमरा सेटअप

फोटो कैप्चर करने के लिए इसमें 108MP का डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जबकि 50MP का सेल्फी शूटर है, जो वीडियो कॉल और सेल्फ-पोर्ट्रेट पिक्चर क्लिक कर सकता है। पानी-धूल से सेफ्टी के लिए इसे IP54 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें अनलॉकिंग के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या सेफ है पब्लिक वाई-फाई? यूज करते वक्त क्यों बरतनी चाहिए सावधानी