Move to Jagran APP

Holi के खास मौके पर सस्ता हो गया Samsung का ये तगड़ा Smartphone, दाम अब 10 हजार रुपये से भी कम

होली के मौके पर एक नया फोन लेने का प्लान है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। होली के इस खास मौके पर सैमसंग अपने बड़ी बैटरी फोन को पहली बार Galaxy Monster Days Sale में 10 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका दे रहा है। सैमसंग फोन 6000mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी शूटर के साथ आता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 24 Mar 2024 07:36 AM (IST)
Hero Image
Holi के खास मौके पर सस्ता हो गया Samsung का ये तगड़ा Smartphone
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 25 मार्च को देश भर में रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी। अगर आप भी इस खास मौके पर एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है।

सैमसंग ने होली के मौके पर अपने 6000mAh बैटरी वाले 5G फोन की कीमत कम कर दी है।

कौन-सा फोन मिल रहा सस्ता

दरअसल, हम यहां Samsung Galaxy M14 5G की बात कर रहे हैं। इस फोन की खरीदारी आप अब तक के सबसे कम दाम में कर सकते हैं। इस फोन को एमआरपी से 44 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

कब तक कर सकते हैं खरीदारी

हालांकि, यह होली स्पेशल ऑफर है, इसलिए फोन की खरीदारी लिमिटेड टाइम पीरियड में ही की जा सकती है। कंपनी इस फोन को कम दाम में खरीदने का मौका 23-27 मार्च 2024 तक दे रही है।

Samsung Galaxy M14 5G की कितनी है कीमत

सैमसंग के इस फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस 9990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

बता दें, Samsung Galaxy M14 5G को कंपनी दो वेरिएंट में पेश करती है। इन दोनों ही वेरिएंट को कम कीमत पर खरीद सकते हैं-

  • Samsung Galaxy M14 5G (4GB+128GGB) वेरिएंट का दाम- 9990 रुपये
  • Samsung Galaxy M14 5G (6GB+128GGB) वेरिएंट का दाम- 10,990 रुपये
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A55 5G VS OnePlus 12R: 40 हजार रुपये के बजट में कौन-सा फोन है दमदार, यहां समझें अंतर

Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- सैमसंग का यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले- Galaxy M145G फोन 6.6-इंच 90Hz LCD डिस्प्ले, फुल HD+ (1080 × 2408 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- फोन 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- Galaxy M14 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP प्राइमरी शूटर, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और एक LED फ्लैश है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

बैटरी- Galaxy M14 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 25W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

कलर- Galaxy M14 5G स्मोक टील, आइसी सिल्वर और बेरी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

ओएस- फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OneUI Core 5.1 पर चलता है, जिसमें दो एंड्रॉइड वर्जन अपडेट का वादा किया गया है।