Digital Piracy से निपटने के लिए हॉलीवुड प्रोड्यूसर और US कांग्रेस साथ मिलकर करेंगे काम, वेबसाइट-ब्लॉकिंग बनेगा हथियार
मोशन पिक्चर एसोसिएशन (Motion Picture Association) ने डिजिटल पायरेसी (Digital Piracy) से निपटने के लिए एक नई पहल का एलान किया है। मोशन पिक्चर एसोसिएशन के चेयरमैन और सीईओ चार्ल्स रिवकिन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में साइट-ब्लॉकिंग योजना के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने को लेकर जानकारी दी है। रिवकिन ने बताया साइट ब्लॉकिंग एक एक कानूनी रणनीति है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोशन पिक्चर एसोसिएशन (Motion Picture Association) ने लास वेगास में सिनेमाकॉन के दौरान डिजिटल पायरेसी (Digital Piracy) से निपटने के लिए एक नई पहल का एलान किया है।
मोशन पिक्चर एसोसिएशन के चेयरमैन और सीईओ चार्ल्स रिवकिन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में साइट-ब्लॉकिंग योजना के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने को लेकर जानकारी दी है।बता दें, एमपीए (Motion Picture Association) पैरामाउंट, सोनी, यूनिवर्सल और डिज़नी सहित हॉलीवुड स्टूडियो का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यापार संघ है।
साइट-ब्लॉकिंग एक कानूनी रणनीति
रिवकिन ने बताया, साइट-ब्लॉकिंग डिजिटल चोरी करने वालों और उनकी ऑडियंस के बीच कनेक्शन को खत्म करने के लिए एक कानूनी रणनीति है।
यह सभी तरह की क्रिएटिव इंडस्ट्री जैसे फिल्म और टेलीविजन, म्यूजिक, बुक पब्लिशर, स्पोर्ट्स लीग और ब्रॉडकास्टर को कोर्ट में अनुरोध करने की अनुमति देता है। ताकि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ऐसी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकें जो चुराए हुए कंटेंट को दिखाती हों।
ये भी पढ़ेंः Mercenary Spyware हमले से भारत समेत 91 देशों के Apple यूजर्स को खतरा, कंपनी ने जारी की चेतावनी