Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस दिन लॉन्च होंगे Honor 100 Series और OPPO Reno 11 स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से होंगे लैस

Honor 100 Series and OPPO Reno 11 Launch Date नई रिपोर्ट की माने तो ओप्पो 23 नवंबर को चीन में ओप्पो रेनो 11 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा उसी ऑनर अपनी ऑनर 100 सीरीज पेश करेगा। ऑनर और ओप्पो ने अभी तक 23 नवंबर को अपने डिवाइस की रिलीज की पुष्टि नहीं की है। ये स्मार्टफोन 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेंगे।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 03:07 PM (IST)
Hero Image
ओप्पो 23 नवंबर को चीन में ओप्पो रेनो 11 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने चीन में होने वाले स्मार्टफोन लॉन्च के लिहाज से नवंबर का महीना एक्शन से भरपूर रहने वाला है। Vivo 13 नवंबर को Vivo X100 लाइनअप लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब, दो और स्मार्टफोन निर्माता इस महीने अपने डिवाइस जारी करने की तैयारी में हैं।

नई रिपोर्ट की माने तो ओप्पो 23 नवंबर को चीन में ओप्पो रेनो 11 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा, उसी ऑनर अपनी ऑनर 100 सीरीज पेश करेगा। आइए आपको लॉन्च होने वाले नए फोन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Honor 100 Series, Reno 11 लाइनअप एक दिन करेंगे एंट्री

ऑनर और ओप्पो ने अभी तक 23 नवंबर को अपने डिवाइस की रिलीज की पुष्टि नहीं की है। कल, ऑनर क्लब ने 23 नवंबर को एक नए लॉन्च इवेंट की घोषणा की। यह इवेंट 23 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे वुहान में होगा। कंपनी ने अभी ये खुलासा नहीं किया है कि वो कौन सा फोन लॉन्च करेगी लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हॉनर 100 उसी दिन लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ें: Honor X50i Plus: 108MP कैमरा 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ हॉनर का नया फोन, बेहद कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

लिस्टिंग से पता चला है कि ये स्मार्टफोन 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेंगे। ऑनर 100 सीरीज में 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होने की उम्मीद है। लाइनअप को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर से पॉवर्ड किया जा सकता है।

Reno 11 लाइनअप होगा इस दिन लॉन्च

आगामी स्मार्टफोन लाइनअप में दो डिवाइस शामिल होने की उम्मीद है, अर्थात् ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो । हाल ही में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार इस बार ओप्पो द्वारा रेनो 11 प्रो+ पेश नहीं किया जा सका।

रेनो 11 सीरीज में कर्व्ड-एज डिस्प्ले और बेहतर कैमरा फीचर्स दिए गए है। लाइनअप में एक रिफ्रेश रियर डिजाइन और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है। ओप्पो नवंबर के अंत में चीन में रेनो 11 सीरीज की घोषणा करेगा।