Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honor 100 Series का फर्स्ट लुक आया सामने, 100W फास्ट चार्जिंग को करेगा सपोर्ट, मिलेगा तगड़ा कैमरा

Honor 100 Series Specifications नई रिपोर्ट के मुताबिक ऑनर 100 सीरीज में 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा जिसमें 3840Hz PWM आई-प्रोटेक्शन डिमिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट होगा। इसके अलावा ऑनर 100 वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। रिपोर्ट की माने तो हॉनर 100 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा जिसमें OIS सपोर्ट होगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 17 Nov 2023 05:45 PM (IST)
Hero Image
3C सर्टिफिकेशन से पुष्टि हुई है कि Honor 100 सीरीज 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।

नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर 23 नवंबर को चीन में Honor 100 सीरीज पेश करेगी। आगामी ऑनर 100 लाइनअप में शुरुआत में ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो जैसे दो स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। इन डिवाइस को कुछ दिन पहले 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया था।

3C सर्टिफिकेशन से पुष्टि हुई है कि Honor 100 सीरीज 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी। अब इन स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं नए फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC चिपसेट से लैस होंगे फोन

नई रिपोर्ट के मुताबिक ऑनर 100 सीरीज में 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा जिसमें 3840Hz PWM आई-प्रोटेक्शन डिमिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट होगा। इसके अलावा, ऑनर 100 वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ें: अपनी Deepfake वीडियो से PM मोदी भी परेशान, बोले- एक वीडियो में मैं गरबा खेल रहा था

हाई-एंड मॉडल, यानी ऑनर 100 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा, लाइनअप 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जैसा कि पहले 3C सर्टिफिकेशन से पता चला था। पहले की रिपोर्टों से पता चलता है कि फोन 5000mAh बैटरी के साथ आएगा।

Honor 100 सीरीज की स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट की माने तो हॉनर 100 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा जिसमें OIS सपोर्ट होगा। वेनिला ऑनर 100 में डुअल-कैमरा सेटअप होगा, जबकि प्रो मॉडल में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जैसा कि कुछ दिन पहले ऑनर द्वारा शेयर की गई टीजर इमेज से पता चला है।

ये भी पढ़ें: OnePlus Open के लिए जारी हुआ नया अपडेट, सिस्टम स्टेबिलिटी में हुआ सुधार; मिला eSIM का सपोर्ट

ऑनर 100 में आगे की तरफ सिंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा, जबकि ऑनर 100 प्रो में सामने की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा। ये डिवाइस व्हाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे। दोनों फोन 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएंगे।