Honor 20 Lite में भी होंगे Samsung Galaxy A50 की तरह ट्रिपल रियर कैमरे, जानकारी हुई लीक
Honor 20 Lite की लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 03:50 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor 20 को इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। Honor 20 सीरीज के एक और स्मार्टफोन Honor 20 Lite की जानकारी सामने आई है। इस फोन में हाल ही में लॉन्च हुए Samsung के लॉन्च हुए स्मार्टफोन की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। कल ही, Honor 20i के लॉन्च के बारे में जानकारी लीक हुई थी। Honor 20i को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। आइए, जानते हैं Honor 20 Lite के संभावित फीचर्स के बारे में
Honor 20 Lite के संभावित फीचर्स
Honor 20 Lite की लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Huawer P30 की तरह मिलते हैं। इसके भी बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 40 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसके भी फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। दोनों ही फोन में Leica का कैमरा दिया जा सकता है।
Honor 20 Lite के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें किरीन 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 4 जीबी का रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Honor 20 Lite का मुख्य मुकाबला Samsung Galaxy A50 से हो सकता है।