Move to Jagran APP

Honor 20 Pro की तस्वीरें आई सामने, पंच होल डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

Honor 20 सीरीज में चार स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। Honor 20 Pro की दो नई तस्वीरें सामने आई है उसके मुताबिक, फोन में पंच-होल या पिन-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 08:06 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor 20 Pro को इस महीने 21 मई को लंदन में आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ ही Honor 20 को भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Honor 20i और Honor 20 Lite भी लॉन्च किए जा सकते हैं। Honor 20 सीरीज के चारों स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ समय पहले ही कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। अब जो नई जानकारी सामने आई है उसमें Honor 20 Pro का इमेज दिखाया गया है। Honor 20 Pro के दो इमेज को Digital Trends ने पोस्ट किया है। इन दोनों ही तस्वीरों में फोन के फ्रंट डिजाइन को दिखाया गया है।

फ्रंट में है पंच-होल या पिन-होल डिस्प्ले

स्मार्टफोन की नई तस्वीरों के मुताबिक, फोन के फ्रंट पैनल में पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बांयी तरफ फ्रंट कैमरा को देखा जा सकता है। लीक्ड तस्वीरों में फ्रंट कैमरा को वॉलपेपर के बीच में देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन में प्री-इंस्टॉल्ड Fornite गेम को भी देखा जा सकता है।

Source: digital trends

Amazon Summer Sale में इस साल पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन Honor View 20 को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

होगा क्वॉड कैमरा सेट-अप

फोन की जो फीचर्स पहले लीक हुई हैं जिसके मुताबिक, यह फोन क्वॉड कैमरा सेट-अप से लैस हो सकता है। जिसके बैक में क्वॉड रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इसमें एक 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक चौथा रियर कैमरा दिया जा सकता है जो ToF सेंसर हो सकता है।

ग्रेडिएंड डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Honor 20 Pro की अब तक जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक फोन डार्क ब्लू फिनिश और ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो Honor 20 में 6.1 का डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि Honor 20 Pro में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Amazon Summer Sale में प्रीमियम स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

तीन कलर ऑप्शन के साथ होगा लॉन्च

Honor 20 के रेंडर की बात करें तो यह फोन ब्लू, ब्लैक और पर्ल व्हाइट तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Honor 20 में 6GB रैम और Honor 20 Pro में 8GB रैम दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9 पर काम कर सकता है। फोन में किरीन 980 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 3,650mAh की बैटरी 22.5W की फास्ट चार्जिंग के साथ दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Moto G7 रिव्यू: इन खास फीचर्स की वजह से ये है बेस्ट बजट स्मार्टफोन

Facebook F8: Secret Crush से लेकर Instagram तक, जानें कांफ्रेंस की हर बात

 पूरी तरह बदल जाएगा Facebook, जोड़े जाएंगे कई नए फीचर्स