Honor 20 Pro से Oppo K3 तक ये स्मार्टफोन्स इस हफ्ते होंगे लॉन्च
यहां हम आपको इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं। यहां आप इनके फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 21 May 2019 08:27 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में इस हफ्ते कई हैंडसेट्स लॉन्च होने वाले हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Redmi Note 7S, क्वाड रियर कैमरा के साथ Honor 20, Honor 20 Pro, Infinix S4 और Oppo K3 शामिल हैं। इनमें से Redmi Note 7S आज लॉन्च कर दिया जाएगा। यहां हम आपको इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं। यहां आप इनके फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं।
Honor 20 सीरीज: यह फोन 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Honor 20 और Honor 20 Pro को लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोन्स में किरीन 980 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा। Honor 20 और Honor 20 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल सुपर-वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं, Pro वेरिएंट में चौथा सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, Honor 20 का चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। Honor 20 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। यह फोन हाईसिलिकॉन कीरिन 980 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में तीन वेरिएंट मौजूद होंगे। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस हो सकता है।
अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Honor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Infinix S4: इस फोन को भी भारत में 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। Flipkart पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और ड्रॉप नॉच मौजूद होगी। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जाएगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000 एमएएच बैटरी भी दी जाएगी। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी जाएगी।
Oppo K3: इस फोन को चीन में 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम से लैस होगा। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। यह फोन VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है।Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Oppo A3s को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Redmi Note 7S Live Stream: आज 48MP कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च
Instagram ने बंद की अपनी Direct मैसेंजिंग ऐप, जानेंQualcomm, Intel और Google ने Huawei के लिए सॉफ्वेयर सप्लाई पर लगाई रोक लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप