Honor 20 series Live Stream: पंच होल डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा के साथ आज होगा लॉन्च
Honor 20 series Live Streamतीन स्मार्टफोन्स Honor 20 Honor 20 Pro और Honor 20 Lite लॉन्च किए जाएंगे। Honor 20 और Honor 20 Pro के कुछ फीचर्स पहले से ही लीक हो गए हैं
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 21 May 2019 11:22 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor 20 series को आज ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में 11 जून से प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। Honor 20 series में तीन स्मार्टफोन्स Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20 Lite लॉन्च किए जाएंगे। Honor 20 और Honor 20 Pro के कुछ फीचर्स पहले से ही लीक हो चुके हैं। Honor 20 series का लॉन्च इवेंट लंदन में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समय के अनुसार आप इस इवेंट को शाम के 6:30 बजे से Live Stream कर सकेंगे। इस इवेंट को Honor के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से Live Stream किया जाएगा।
पिछले दिनों Honor 20 और Honor 20 Pro के जो फीचर्स लीक हुए हैं उसके मुताबिक, ये दोनों स्मार्टफोन्स क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। Honor 20 में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि Honor 20 Pro 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आ सकता है। Honor 20 Lite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, फोन Kirin 710 SoC प्रोसेसर और 3,400 mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
इस साल पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन Honor View 20 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।Honor 20 का रियर कैमरा फीचर्स
Honor 20 के रियर कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके मेन कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर दिया जा सकता है जिसका अपर्चर f/1.8 दिया जा सकता है जो 4-इन-वन लाइट फ्यूजन के साथ 12 मेगापिक्सल की तस्वीर क्लिक कर सकता है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके सेकेंडरी कैमरे का अपर्चर f/2.2 दिया जा सकता है जो 117 डिग्री के फील्ड ऑफ विजन तस्वीर को क्लिक कर सकता है।Honor 20 Pro का रियर कैमरा फीचर्स
Honor 20 Pro में भी क्वॉड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसका भी प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके मेन कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर दिया जा सकता है जिसका अपर्चर f/1.4 दिया जा सकता है जो 4-इन-वन लाइट फ्यूजन के साथ 12 मेगापिक्सल की तस्वीर क्लिक कर सकता है। इसका सेकेंडरी कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल दिया जा सकता है। इसके सेकेंडरी कैमरे का भी अपर्चर f/2.2 दिया जा सकता है जो 117 डिग्री के फील्ड ऑफ विजन तस्वीर को क्लिक कर सकता है। Honor स्मार्टफोन्स के एक्सेसरीज को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप