Move to Jagran APP

Honor 200 Lite का लॉन्च कन्फर्म: 50MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज मिलेगी इसमें

ऑनर ने अपने एक नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भारत के लिए कन्फर्म कर दी है। फोन को कंपनी की 200 सीरीज के तहत लाया जा रहा है। Honor 200 Lite नाम से आ रहे फोन की कैमरा डिटेल भी कंपनी ने कन्फर्म कर दी है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। साथ में पावर के लिए बड़ी मिलेगी।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 13 Sep 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
ऑनर जल्द लेकर आ रहा नया 5G स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनर ने जुलाई में Honor 200 और Honor 200 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए थे। अब कंपनी इसी सीरीज के तहत एक नए फोन पर कंपनी काम कर रही है। इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। Honor 200 Lite के नाम से लाए जा रहे फोन की कैमरा डिटेल भी कन्फर्म हो चुकी है। जिस फोन को कंपनी भारत में लेकर आ रही है, वह पहले से ही कई मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Honor 200 Lite की लॉन्च डेट कन्फर्म

ऑनर इस फोन को 19 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। लॉन्च के बाद फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेजन और मेन रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। डिवाइस पहले से ही ग्लोबली मौजूद है। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें वही कलर ऑप्शन मिलेंगे। जो ग्लोबली उपलब्ध हैं। यह फोन स्टैयरी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है।

108MP मिलेगा कैमरा

इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। कैमरा पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करेगा। इसमें 1x एनवायरमेंटल पोर्ट्रेट, 2x एटमॉसफैरिक और 3x क्लोज-अप प्रोट्रेट मिलेगा। कंपनी ने दावा किया कि फोन लो-लाइट में भी अच्छे फोटो निकाल सकेगा। फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट AI सेंसर दिया जाएगा। फोन को SGS 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन: Redmi 14R 5G की 256GB स्टोरेज और 5100 mAh बैटरी के साथ एंट्री

Honor 200 Lite स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल वेरिएंट)

  • डिस्प्ले: 2412 x 1080 रिजॉल्यूशन वाला 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले
  • चिपसेट: मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC
  • रैम, स्टोरेज: 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • रियर कैमरा: 108MP+5MP+2MP
  • सेल्फी कैमरा: 50MP फ्रंट कैमरा
  • OS: Android 14 बेस्ड MagicOS 8.0
  • बैटरी, चार्जिंग: 35W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी
ये भी पढ़ें- Delhi Metro यात्रियों के लिए खुशखबरी! मल्टीपल जर्नी QR टिकट पर मिलेगा 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, ऐसे करें इस्तेमाल