Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honor 200 सीरीज में मिलेगी ये खास बैटरी, भारत में इस दिन एंट्री लेंगे नए स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Honor अपने लेटेस्ट फोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लग गया है। इस सीरीज में कंपनी 2 फोन Honor 200 और Honor 200 Pro को पेश करने वाली है। फिलहाल इस सीरीज की बैटरी और प्रोसेसर को लेकर जानकारी सामने आई है। आइये जानते हैं कि इस फोन को कब लॉन्च किया जा रहा है और इसमें क्या कुछ खास है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 16 Jul 2024 12:11 PM (IST)
Hero Image
18 जुलाई को लॉन्च होगी Honor की नई सीरीज, जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने के लिए Honor अपनी बहुप्रतीक्षित Honor 200 सीरीज को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज को 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। समय-समय पर इस डिवाइस के फीचर्स सामने आ रहे हैं।

फिलहाल इसकी बैटरी और प्रोसेसर को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रेगल प्रोसेसर होगा। यहां हम इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहा है।

तेज चार्जिंग वाली पावरहाउस बैटरी

  • Honor 200 और Honor 200 Pro दोनों में ही 5,200mAh की बड़ी बैटरी है, जो इस सेगमेंट की पहली सेकंड-जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है।
  • इस तकनीक को इलेक्ट्रिक वाहनों में पाया जाता है। यह तकनीक से ठंडे वातावरण में भी बेहतर प्रदर्शन का वादा करती है।
  • इस सीरीज के प्रो मॉडल में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ 41 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।
  • वहीं Pro 66W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें - आवाज की हू-ब-हू नकल करने वाले स्पीच AI Model को तैयार कर रहा Microsoft, लॉन्च को लेकर है डर

Honor 200 Pro में बेहतर प्रोसेसर

  • Honor 200 Pro परफॉर्मेंस के मामले में एक बेहतर डिवाइस है।
  • इसमें थर्मल मैनेजमेंट खास भूमिका निभाता है।
  • फोन में स्टेनलेस स्टील वेपर चैंबर है, जिसका हीट डिसिपेशन एरिया 36,881mm है।
  • Honor का कहना है कि Honor 90 की तुलना में ये डिवाइस 10% बेहतर है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपका फोन ज्यादा काम करने के बाद भी गर्म नहीं होगा।
  • प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसमें स्मूथ और सीमलेस परफॉर्मेंस के लिए 3GHz तक की CPU क्लॉक स्पीड मिलती है।

होंगे कई खास फीचर्स

  • Honor 200 में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 SoC है, जो परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करता है।
  • ये दोनों ही मॉडल Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
  • इसके अलावा इन डिवाइस में 12GB तक RAM और 512GB तक के स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
  • इस डिवाइस को यूरोप और चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ग्लोबल मार्केट के हिसाब से स्टैण्डर्ड मॉडल की कीमत लगभग 53,500 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि प्रो वेरिएंट भारत में लगभग 74,800 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Apple का यह खास गैजेट एक नए रंग में हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत